RCB Victory Parade Live: कर्नाटक क्रिकेट संघ ने किया मुआवजे का एलान, विराट कोहली ने भी दी प्रतिक्रिया
RCB Victory Parade Live Updates: आईपीएल में पहली बार चैंपियन बनी आरसीबी की टीम इस वक्त जश्न में डूबी हुई है। 18 साल में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का खिताब जीता।

RCB Victory Parade Live Updates: आईपीएल में पहली बार चैंपियन बनी आरसीबी की टीम इस वक्त जश्न मातम में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ी।
जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
समाचार एजेंसी पीटीआई कर्नाटक के सीएम के हवाले से लिखा कि भगदड़ में 11 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 33 से ज्यादा लोगों के घायल हुए हैं। सीएम ने बताया कि दो से तीन लाख लोग स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए जुटे थे।
कर्नाटक सरकार ने मृत के परिवार वालों को 10 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं, पीएम ने भी इस घटना पर दुख जताया है।
बता दें कि 18 साल में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का खिताब जीता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से मात दी। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने इतिहास रचा।
विराट कोहली चिन्नास्वामी स्टेडियम की घटना के बारे में सुनकर निराश हैं। उन्होंने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कोहली ने लिखा, "बेहद निराश हूं।"
विराट ने ये प्रतिक्रिया आरसीबी के बयान को शेयर करते हुए दी।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार को 5 लाख रुपये देना का एलान किया है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस हादसे को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। ये पॉपोलैरिटी की नकारात्मक साइड है। लोग क्रिकेटरों के लिए पागल हैं। आयोजकों को बेहतर प्लानिंग करनी चाहिए थी। जिन लोगों का निधन हुआ है उनके प्रति मेरी संवेदना है।"
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बेंगलुरू में हुए हादसे को लेकर कहा है कि इस पर राजनीति न की जाए क्योंकि ये किसी भी राज्य में हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर ये बीजेपी शासित राज्य में होता तो राज्य सरकार को दोष नहीं दिया जाता।
#WATCH | Delhi: On the stampede during RCB's victory celebrations in Bengaluru, BCCI vice-president and Congress MP Rajeev Shukla says, "This can happen in any state and the ruling party should not be blamed for it. It should not be politicised. If this happens in a BJP-ruled… pic.twitter.com/FDPbJ56FM9
— ANI (@ANI) June 4, 2025
भगदड़ की घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, विक्ट्री परेड के दौरान एक बड़ी त्रासदी हुई। यह चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुआ। सरकार ने मृतकों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। सरकार घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है।
बेंगलुरू भगदड़ पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने (कर्नाटक सरकार) भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए रोड शो बंद किया था। लेकिन, यह अनुमान नहीं था कि स्टेडियम के बाहर ऐसा हो जाएगा। राजनीति नहीं होनी चाहिए। सभी को मिलकर डैमेज कंट्रोल करना चाहिए।
कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य बी.के. हरिप्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बेंगलुरु में RCB टीम की विजय परेड के दौरान मची भगदड़ में महिलाओं सहित 11 से अधिक लोगों की मौत की घटना बेहद चौंकाने वाली और खेदजनक है। भगदड़ में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है। सरकार को उन्हें उचित उपचार मुहैया कराने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने आरसीबी के आईपीएल 2025 खिताब जीतने के जश्न से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आयोजकों को आरसीबी की आईपीएल जीत का जश्न बेहतर तरीके से मनाना चाहिए था। यह लोकप्रियता का नकारात्मक पक्ष है। लोग अपने क्रिकेटरों के लिए पागल हैं।
#WATCH | Virat Kohli praises #RoyalChallengersBengaluru captain Rajat Patidar as RCB ended their 18-year-long wait and won their maiden IPL trophy yesterday after defeating Punjab Kings
— ANI (@ANI) June 4, 2025
"He will lead us for a long time," says Virat Kohli
(Visuals from M Chinnaswamy Stadium in… pic.twitter.com/V1W8GrR5Qg
आरसीबी के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के सामने ट्रॉफी पेश की और उनको इसकी झलक दिखाई।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की और मैं अस्पताल जा रहा हूं, अभी तक पीड़ितो की संख्या के बारे में हमें जानकारी नहीं है। हम सभी से शांत रहने का निवेदन करते हैं। हमने अपने कई कार्यक्रमों में कटौती की है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम समाप्त हो गया है। आरसीबी टीम स्टेडियम से बाहर निकल गई है। डिप्टी सीएम ने समारोह में कटौती करने की बात कही थी।
#WATCH | Bengaluru | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "I have spoken to the Police Commissioner and everyone. I will also go to the hospital later. I do not want to disturb the doctors who are taking care of the patients. The exact number cannot be told now. We appeal to… pic.twitter.com/yo5cLfHYfX
— ANI (@ANI) June 4, 2025
स्टेडियम के अंदर जश्न का माहौल है। विराट कोहली ने टीम की सराहना की। कप्तान रजत पाटीदार की तारीफ की।
#WATCH विराट कोहली ने RCB के कप्तान रजत पाटीदार की प्रशंसा करते हुए कहा, "वह(रजत पाटीदार) लंबे समय तक हमारी टीम की अगुआई करेगा।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
(वीडियो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से है।) pic.twitter.com/Z48kKPOsLw
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया। पुलिस ने स्टेडियम के बाहर लोगों पर लाठी भी भांजी।
#WATCH | Karnataka police use mild force to manage the crowd outside M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru
— ANI (@ANI) June 4, 2025
A large number of #RoyalChallengersBengaluru fans have arrived here to catch a glimpse of their champion team. pic.twitter.com/rnBSTx8vEN
चिन्नास्वामी के बाहर भगदड़ में एक कार को भारी नुकसान पहुंचाया। कार के शीशे टूट गए।
#WATCH | A car was damaged after fans climbed over it outside the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru
— ANI (@ANI) June 4, 2025
A large number of #RoyalChallengersBengaluru fans have turned up here to catch a glimpse of their champion team.
A special felicitation ceremony for all RCB players has been… pic.twitter.com/WuNrbo5Bzh
आरसीबी टीम चेन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गई है। यहां एक टीम के लिए एक स्पेशल बालकनी बनाई गई है। रजत पाटीदार फैंस को ट्रॉफी दिखा रहे हैं।
RAJAT PATIDAR SHOWING THE IPL TROPHY TO CHINNASWAMY CROWD 🔥 pic.twitter.com/sJjIHPa9vJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 4, 2025
विधानसभा पर मुख्यमंत्री से सम्मानित होने के बाद टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए निकल गई है। स्टेडियम के अंदर भारी संख्या में फैंस मौजूद हैं।
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। भीड़ में दबने से तीन लोगों की मौत की खबर है। इसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।
आरसीबी की टीम होटल से विधानसभा के लिए रवाना हो चुकी है।
#WATCH बेंगलुरु, कर्नाटक: #IPL2025 चैंपियन #RoyalChallengersBengaluru विधान सौधा के लिए रवाना हुई, जहां उन्हें कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने कल पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती। pic.twitter.com/Rn2ZAQDLW4
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्यपाल थावर चंद गहलोत पहले ही विधानसभा पहुंच चुके हैं और वे सैकड़ों फैंस के साथ अब आरसीबी टीम के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। यहां खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
THE CROWD OUTSIDE VIDHANA SOUDHA FOR RCB 🤯 pic.twitter.com/13YK0AzpYz
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 4, 2025
बेंगलुरु पहुंची आरसीबी टीम को एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने रिसीव किया। इसके बाद खिलाड़ी टीम होटल पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी दिखाई दीं।
THE GRAND WELCOME OF VIRAT KOHLI & RCB AT TEAM HOTEL IN BENGALURU. 🔥pic.twitter.com/rY2kbnd1EA
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 4, 2025
विक्ट्री परेड को लेकर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि ओपन बस विक्ट्री परेड नहीं होगी। लोगो विधानसभा और बेंगलुरु स्टेडियम के रास्तों पर जाने से बचें। ट्रैफिक पुलिस ने यह भी कहा कि लोग मेट्रो का इस्तेमाल करें।
RCB टीम विधान सौधा के सामने विजय परेड निकालेगी। फैंस अपने चैंपियन को देखने विधानसभा पहुंचे हैं।
#WATCH बेंगलुरु (कर्नाटक): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) टीम के स्वागत के लिए विधान सौधा के सामने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। RCB टीम विधान सौधा के सामने विजय परेड निकालेगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने कल पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती है। pic.twitter.com/VVHUm57PTH
#WATCH बेंगलुरु: अपनी चैंपियन टीम #RoyalChallengersBengaluru के स्वागत के लिए विधान सौध के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
टीम को सम्मानित करने के लिए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार भी मौजूद हैं।#RoyalChallengersBengaluru ने कल पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली… pic.twitter.com/dzrfwPdn54
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने #IPL2025Champions रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने कल पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती।
(सोर्स: डी.के. शिवकुमार का कार्यालय) pic.twitter.com/Rh2atNn6Qj
RCB टीम के स्वागत के लिए विधान सौधा के सामने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। RCB टीम विधान सौधा के सामने विजय परेड निकालेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने कल पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती है।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्वागत करने के लिए एचएएल एयरपोर्ट पहुंचे। आरसीबी ने अहमदाबाद में फाइनल में पंजाब किंग्स पर 6 रन की रोमांचक जीत के साथ अपने 18 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया, जिससे देश भर के प्रशंसकों में भावुक जश्न का माहौल है।