Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: अपने फैंस के सामने RCB हुई शर्मसार, बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड, दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ा पीछे

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 12:55 PM (IST)

    IPL Most Losses Team with 50+ margin। IPL के 16वें सीजन में अब तक खेले गए सभी 9 मुकाबले काफी रोमांचक रहे। इन मुकाबलों में गुजरात टाइटंस और शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने शुरुआती 2-2 मुकाबलों में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया।

    Hero Image
    IPL Most Losses Team with 50+ margin।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL Most Losses Team with 50+ margin। आईपीएल के 16वें संस्करण में अब तक खेले गए सभी 9 मुकाबले काफी रोमांचक रहे। इन मुकाबलों में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस और शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने शुरुआती दो-दो मुकाबलों में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना किया। 6 अप्रैल को केकेआर और आरसीबी टीम के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर ने शानदार कमबैक करते हुए 81 रनों से जीत दर्ज की। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आईपीएल इतिहास में किस टीम ने 50 और उससे ज्यादा रन के अंतर से आईपीएल में मैच हारे है।

    IPL इतिहास में किस टीम ने 50+ रन के अंतर से हारे है ज्यादा मुकाबले

    1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-16 बार)

    लिस्ट में पहले नंबर पर है फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का नाम, जिसने आईपीएल के इतिहास में कुल 16 बार 50 और उससे ज्यादा के अंतर से मैच में हार का सामना किया है।

    2. दिल्ली कैपिटल्स (DC- 15 बार)

    लिस्ट में दूसरे नंबर पर है ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स का नाम, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में कुल 15 बार 50 और उससे ज्यादा के अंतर से मैच हारे है। 

    3. राजस्थान रॉयल्स (RR- 9 बार)

    लिस्ट में तीसरे नंबर पर है संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का नाम, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में कुल 9 बार 50 और उससे ज्यादा रन के अंतर से मैच में हार का सामना किया है।

    4. पंजाब किंग्स (PBKS- 8 बार)

    चौथे नंबर पर है शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का नाम, जिन्होंने आईपीएल 2023 की शुरुआत दोनों मैचों में जीत के साथ की है, लेकिन टीम ने आईपीएल के इतिहास में 8 बार 50 और उससे ज्यादा रन के अंतर से मैच में हार का सामना किया है।

    5. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR- 7 बार) 

    लिस्ट में पांचवें नंबर पर है कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम, जिन्होंने आईपीएल 2023 में कुल 7 बार 50 और उससे ज्यादा रन के अंतर से हार का सामना किया।

    6.मुंबई इंडियंस (MI- 7 बार) 

    लिस्ट में छठे नंबर पर है मुंबई इंडियंस का नाम, जिन्होंने आईपीएल 2023 में 50 और उससे ज्यादा रन के अंतर से कुल 7 बार हार का सामना किया।

    7. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH-7 बार)

    लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में कुल 50 और उससे ज्यादा रन के अंतर से हार का सामना किया।

    8. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK-2 बार)

    लिस्ट में आठवें नंबर पर है चेन्नई सपर किंग्स का नाम, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 50 और उससे ज्यादा रन के अंतर से कुल 2 बार हार का सामना किया।

    9.लखनऊ सुपर जायटंस (LSG-1 बार)

    लिस्ट में 9वें नंबर पर है लखनऊ सुपर जायटंस का नाम, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 50 और उससे ज्यादा रन के अंतर से कुल 1 बार हार झेली है।