KKR vs RCB: Virat Kohli का मायूस-सा चेहरा देख फैंस का टूटा दिल! 10 साल बाद भी नहीं बदली आरसीबी की किस्मत
केकेआर बनाम आरसीबी के बीच खेले गए रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से जीत मिली। आखिरी ओवर में करन शर्मा ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ तीन छक्के जड़े लेकिन आखिरी गेंद पर वह खराब शॉट खेलने के चक्कर में स्टार्क को अपना कैच थमा बैठे और इस तरह आरसीबी की टीम मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत करने से रह गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आखिरी ओवर और जीत के लिए 21 रन की दरकार। केकेआर के खिलाफ आरसीबी (RCB) की टीम मानो जीत के दहलीज पर पहुंच ही गई थी। हर किसी के मन में एक आशा की किरण जाग उठी थी कि आरसीबी ये मुकाबला अपनी झोली में कर ही लेगी, लेकिन कहते है ना किस्मत से बड़ा कुछ नहीं होता और एक बार फिर से आरसीबी की किस्मत रुठी हुई निकली।
दिनेश कार्तिक 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए और फिर यहां से पल-पल बाजी पलटती चले गई। आरसीबी-केकेआर दोनों टीमों के फैंस जीत को लेकर भगवान से प्रार्थना करने लगे, लेकिन अंत में मिचेल स्टार्क ने अपनी ही गेंद पर करन शर्मा का कैच लपक लिया और ये रोमांचक मैच केकेआर ने 1 रन से अपने नाम किया। केकेआर से मिली करीबी हार के बाद डगआउट में बैठे विराट कोहली का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। कोहली को मायूस देख फैंस का मानो दिल टूट गया।
KKR vs RCB: 10 साल बाद भी RCB की किस्मत नहीं बदली
आरसीबी को केकेआर द्वारा 223 रन का टारगेट मिला और इसका पीछा करते हुए केकेआर की टीम 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रजत पाटीदार और विल जैक्स ने अर्धशतकीय पारियां खेली और करन शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवर में करन शर्मा ने तीन छक्के जड़े और केकेआर की जीत की उम्मीदों को जगाया, लेकिन जब आरसीबी को 2 गेंदों पर 3 रन की दरकरार थी, तब वह एक मामूली शॉट खेलकर स्टार्क को ही अपना कैच थमा बैठे। इस तरह केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया।
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट, कहां हुई आरसीबी से गलती; Faf du Plessis ने एक-एक करके गिनाया
IPL में आरसीबी के लिए हार का सबसे कम अंतर (रनों के लिहाज से)
1 रन- आरसीबी बनाम केकेआर, कोलकाता 2024*
2 रन- आरसीबी बनाम केकेआर, शारजाह 2014
4 रन- आरसीबी बनाम एसआरएच, अबू धाबी 2021
5 रन- आरसीबी बनाम केकेआर, कोलकाता 2008
5 रन- आरसीबी बनाम एसआरएच, हैदराबाद 2018
आईपीएल में केकेआर की जीत का सबसे कम अंतर (रनों के हिसाब से)
1रन, आरसीबी बनाम आरसीबी कोलकाता 2024 *
2 रन, आरसीबी बनाम आरसीबी शारजाह 2014
2 रन, आरसीबी बनाम पीबीकेएस अबू धाबी 2020
4 रन , आरसीबी बनाम एसआरएच कोलकाता 2024
केकेआर से मिली हार के बाद कोहली हुए मायूस, देखें PICS
Virat Kohli's reaction on a 1 run defeat against KKR. pic.twitter.com/WVgRZcV2Mw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।