IPL 2023 में RCB के 'KGF' दे रहे GOLD परफॉर्मेंस, तीनों की बल्लेबाजी देखकर फैंस बोल रहे- Ee Sala Cup Namde
KGF in RCB रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से आईपीएल 2023 में तीन बल्लेबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया। आरसीबी के फैंस तीनों को प्यार से के यानि विराट कोह ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। कुछ साल पहले आई फिल्म 'केजीएफ' ने भारत और विदेशों में खूब धूम मचाया था। इस आईपीएल में भी एक 'केजीएफ' (KGF in RCB) मौजूद हैं। दरअसल, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से आईपीएल 2023 में तीन बल्लेबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया।
यह तीनों बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली, ग्लैन मौक्सवेल और आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी हैं। इस तीन टॉप ऑडर बल्लेबाजों ने आरसीबी के लिए खूब रन बटोरे हैं। आरसीबी के फैंस तीनों को प्यार से के यानि 'विराट कोहली', जी यानि 'ग्लेन मैक्सवेल' और एफ यानि 'फाफ डुप्लेसी' बुलाते हैं।
विराट कोहली की बात करें तो खबर लिखे जाने तक आईपीएल 2023 में कोहलीसबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस सीजन खेले 6 मैचों में उन्होंने 279 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी के दौरान उनका एवरेज 55.80 रहा है। वहीं,स्ट्राइक रेट 142.34 की रही है।
ये है 'केजीएफ' का कमाल
इस सीजन कप्तान फाफ का भी बल्ला खूब चल रहा है। कुल 8 मैच खेलते हुए उन्होंने 422 रन बनाए है। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन का रहा है।
वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन नें 8 मुकाबले खेले हैं। इन 8 मैचों में उन्होंने 258 रन जड़े हैं।
शानदार लय में हैं तीनों बल्लेबाज
इन तीन बल्लेबाजों का महत्व इस बात से पता चलता है कि अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में फाफ डु प्लेसिस ने 5, विराट कोहली ने 4 और ग्लेन मैक्सवेल ने 3 अर्धशतक पारी खेली है।
दिलचस्प बात है कि आरसीबी की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हो रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।