RCB Victory Parade Live Streaming: बेंगलुरु की सड़कों पर आरसीबी की विक्ट्री परेड आज, कब-कहां और कैसे देखें लाइव
RCB Victory Parade आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) का जश्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आरसीबी की टीम ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की हैं। फाइनल मैच में पंजाब किंग्स (RCB beat PBKS) को 6 रन से हराने के बाद बुधवार को आरसीबी की पूरी टीम बेंगलुरु (Bengaluru Victory Parade) की सड़कों पर नजर आने वाली हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB Victory Parade: आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) का जश्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहली बार आरसीबी की टीम ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की हैं।
फाइनल मैच में पंजाब किंग्स (RCB beat PBKS) को 6 रन से हराने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देर रात तक जश्न मना और फिर होटल में धूम-मस्ती के बाद बुधवार को आरसीबी की पूरी टीम बेंगलुरु (Bengaluru Victory Parade) की सड़कों पर नजर आने वाली हैं। ओपन टॉप बस में आरसीबी के खिलाड़ी IPL Trophy के साथ विजयी परेड में शरीक होंगे। इस बीच सड़कों पर हजारों की तादाद में फैंस (RCB Fans) मौजूद रहने वाले हैं।
RCB Victory Parade कब होगी?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद विजयी परेड में शामिल होने वाली है। फैंस को आरसीबी की इस विक्ट्री परेड का बेसब्री से इंतजार हैं। विराट कोहली, रजत पाटीदार, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पांड्या से लेकर हर कोई अपनी जर्सी के रंग में रंगी एक ओपन बस पर सवाल होता हुआ नजर आएगा। इस दौरान सड़कों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिलने वाली हैं। बता दें कि आरसीबी की विजय परेड आज यानी 4 जून को बेंगलुरु में होनी है।
कितने बजे से शुरू होगी RCB की Victory Parade?
आरसीबी की विजय परेड आज, 4 जून 2025 को दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार) बेंगलुरु में शुरू होगी।
कहां देख सकते हैं RCB Victory Parade का लाइव प्रसारण?
आरसीबी की विक्ट्री परेड का लाइव प्रसारण फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं RCB Victory Parade की लाइव स्ट्रीमिंग?
RCB's Victory Parade की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) फैंस जियोहॉटस्टार (Jio Hotstar) ऐप पर देख सकते हैं।
बता दें कि आरसीबी की विक्ट्री परेड की शुरुआत विधान सौधा से होगी, जबकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम तक ये परेड चलेगी। इस बात की जानकारी खुद आरसीबी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंड पर दी है। इतना ही नहीं आरसीबी टीम के खिलाड़ी CM सिद्धारमैया के साथ मुलाकात भी करने वाले हैं।
12th Man Army, we can't wait to be back to the Home of Champions and celebrate with all of you today🏆❤️
Deatils out soon. 🙌 pic.twitter.com/j0uvLQiK3G
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 4, 2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।