Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020: विराट की कप्तानी वाली RCB नहीं खरीद पाएगी कोई बड़ा खिलाड़ी, ये है कारण

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 06 Nov 2019 12:47 PM (IST)

    IPL 2020 Auction अगले साल होने वाले आइपीएल के लिए दिसंबर में ऑक्शन होना है जिसमें सभी टीमें भाग लेंगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IPL 2020: विराट की कप्तानी वाली RCB नहीं खरीद पाएगी कोई बड़ा खिलाड़ी, ये है कारण

    नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 Auction: अगले साल भारत में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 13वें सीजन के लिए दिसंबर में ऑक्शन होना है। इस नीलामी में सभी टीमें भाग लेंगी। अभी IPL 2020 के ऑक्शन को शुरू होने में एक महीने से ज्यादा दिन का समय बाकी है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यानी आरसीबी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी अगले साल होने वाले आइपीएल के लिए कोई बड़ा प्लेयर नहीं खरीद पाएगी। ऐसा हम नहीं, बल्कि आंकड़े कह रहे हैं और यही सच्चाई है। इसके पीछे का कारण ये है कि 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाले आइपीएल ऑक्शन के लिए रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर के पास दो करोड़ रुपये भी नहीं है। ऐसे में बड़ा खिलाड़ी खरीदने में RCB को परेशानी होगी।

    RCB के पास हैं बस इतने पैसे

    आइपीएल 2020 के ऑक्शन से जुड़े आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आरसीबी फ्रेंचाइजी के पर्स में इस समय सिर्फ 1.80 करोड़ रुपये हैं। बता दें कि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो जिनका बेस प्राइस ही कम से कम दो करोड़ होता है। ऐसे में वे खिलाड़ी तो फिलहाल आरसीबी की पहुंच से बाहर हैं। हालांकि, सभी फ्रेंचाइजियों को अपने पर्स में 3-3 करोड़ रुपये और जोड़ने के लिए कहा जा सकता है। इसके बाद शायद कोई बड़ा खिलाड़ी आरसीबी को मिल पाए।

    आपको बता दें, आरसीबी ने कभी भी आइपीएल खिताब नहीं जीता है। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल, जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को दम पर टीम ट्रॉफी नहीं उठा पाई है। वहीं, अगर मौजूदा समय की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के पास इस समय सबसे ज्यादा पैसे हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम 7.7 करोड़ रुपये के साथ इस लिस्ट में टॉप पर है जो कई दमदार खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल कर सकती है।

    IPL 2020 Auction के लिए फ्रेंचाइजियों के पास इतनी राशि शेष है

    दिल्ली कैपिटल्स – 7.7 करोड़ रुपये

    राजस्थान रॉयल्स – 7.15 करोड़ रुपये

    कोलकाता नाइट राइडर्स – 6.05 करोड़ रुपये

    सनराइजर्स हैदराबाद – 5.30 करोड़ रुपये

    किंग्स इलेवन पंजाब – 3.7 करोड़ रुपये

    मुंबई इंडियंस – 3.55 करोड़ रुपये

    चेन्नई सुपर किंग्स – 3.2 करोड़ रुपये

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर – 1.80 करोड़ रुपये