Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB ने IPL में रचा कीर्तिमान,18 सालों में जो कोई टीम नहीं कर पाई हासिल कर डाला वो कमाल

    दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru IPL) के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली जीत के साथ आरसीबी ने घर से बाहर अपना लगातार छठा मैच जीता और आईपीएल में इतिहास रच डाला। आरसीबी की टीम आईपीएल के 18 सालों में लगातार 6 बार घर से बाहर मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 28 Apr 2025 11:23 AM (IST)
    Hero Image
    RCB की घर से बाहर छठी जीत- AP

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB created History IPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को खेले गए मैच में 6 विकेट से पटखनी दी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 163 रन का लक्ष्य दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मौजूदा सीजन की 7वीं जीत हासिल की। ये आरसीबी की घर से बाहर लगातार छठी जीत रही। इस तरह उन्होंने दिल्ली पर मिली जीत के बाद आईपीएल में इतिहास रच डाला।

    RCB की घर से बाहर छठी जीत

    दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru IPL) ने 6 विकेट से मात दी। इस तरह आरसीबी ने घर से बाहर लगातार छठा मैच जीता और आईपीएल में इतिहास रच डाला। आरसीबी की टीम आईपीएल के 18 सालों में लगातार 6 बार घर से बाहर मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

    मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम ने अपने घर में 4 मैच में से केवल एक ही मैच में जीत हासिल की, लेकिन विरोधी टीम के घर में उनका विजयी रथ बरकरार हैं। आरसीबी की टीम ने दिल्ली को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि दिल्ली की टीम चौथे पायदान पर खिसक गई है।

    यह भी पढ़ें: Axar Patel ने किसे बताया हार का मुजरिम? जिनकी वजह से होम ग्राउंड में ही कट गई DC की नाक!

    RCB ने अंक तालिका पर पहला स्थान हासिल किया

    आईपीएल 2025 की अंक तालिका में आरसीबी की टीम ने 10 मैच में से 7 मैचों में जीत हासिल की है और तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की टीम ने दिल्ली को रौंदकर प्वाइंट्स टेबल पर पहला स्थान हासिल किया। आरसीबी का नेट रन रेट 0.521 का है।

    DC Vs RCB Match Highlights: आरसीबी ने दिल्ली को रौंदा

    अरुण जेटली स्टेडियम में 27 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 के 46वें मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। ॉ

    दिल्ली के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। वहीं, बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन तो जोश ने 2 विकेट चटकाए।

    इसके बाद 163 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीन ओवर तक आरसीबी के तीन विकेट गिर चुके थे, फिर विराट कोहली ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर 119 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की राह दिखाई। कोहली ने 51 तो क्रुणाल के बल्ले से 73 रन की नाबाद पारी निकली। अंत में टिम डेविड ने 5 गेंद पर 19 रन बनाकर टीम को मैच जिताया।