Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs GT: चेपॉक में सिर चढ़कर बोला Ravindra Jadeja का जादू, मिलर-शनाका के उड़ाए होश, हासिल किया खास मुकाम

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 23 May 2023 11:05 PM (IST)

    Ravindra Jadeja CSK vs GT 1st Qualifier IPL 2023 रवींद्र जडेजा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे पहले क्वालिफायर मुकाबले में खास मुकाम हासिल कर लिया है। जड्डू ने ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन के स्पेशल क्लब में अपनी जगह बना ली है।

    Hero Image
    Ravindra Jadeja CSK vs GT 1st Qualifier IPL 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में चेपॉक के मैदान पर रवींद्र जडेजा का जादू सिर चढ़कर बोला। बड़े मुकाबले में जड्डू ने स्पिन का ऐसा जाल बुना कि गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज उसमें बुरी तरह से उलझकर रह गए। सीएसके के गेंदबाज ने डेविड मिलर को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई, तो शनाका के बल्ले पर भी लगाम लगाया। इसके साथ ही जडेजा ने आईपीएल में 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जडेजा ने किया कमाल

    पहले क्वालिफायर मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने गेंद से जमकर कहर बरपाया। जड्डू ने अपने चार ओवर के स्पैल में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 18 रन खर्च किए और दो बड़े विकेट झटके। जड्डू ने दासुन शनाका को अपना पहला शिकार बनाया और उनको 17 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद जडेजा की स्पिन का असली जादू डेविड मिलर के खिलाफ देखने को मिला। सीएसके के गेंदबाज की स्पिन हुई गेंद पर मिलर चारों खाने चित हो गए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।

    जड्डू ने हासिल किया खास मुकाम

    जडेजा ने शनाका को आउट करने के साथ ही खास मुकाम भी हासिल कर लिया है। जडेजा ने आईपीएल में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। जडेजा आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म गेंदबाज बने हैं। इसके साथ ही सीएसके के ऑलाराउंडर ने ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन के खास क्लब में भी जगह बना ली है। जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक हजार रन और 150 विकेट चटकाने वाले महज तीसरे खिलाड़ी बने हैं।

    रुतुराज ने खेली तूफानी पारी

    रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला एकबार फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ जमकर बोला। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन की अपनी चौथी फिफ्टी जमाई। रुतुराज ने 44 गेंदों पर 136 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 60 रन ठोके। अपनी इस आतिशी पारी के दौरान रुतुराज ने सात चौके और एक गगनचुंबी छक्का जमाया। वहीं, डेवोन कॉनवे ने 40 रन का योगदान दिया। जडेजा ने आखिरी ओवरों में 16 गेंदों पर 22 रन जड़े, जिसके दम पर सीएसके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 172 रन लगाने में सफल रही।