Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC 2024 में टीम इंडिया की किस्मत पलटकर रख देंगे ये दो खिलाड़ी! कप्तान रोहित के लिए बनेंगे ट्रंप कार्ड; Ravi Shastri ने की भविष्यवाणी

    Updated: Tue, 07 May 2024 05:13 PM (IST)

    टीम इंडया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले करा सकते हैं। वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का आगाज एक जून से होना है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी।

    Hero Image
    T20 World Cup 2024: रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने के लिए 15 खिलाड़ियों का चुनाव भी कर लिया गया है। सेलेक्टर्स ने कई अनुभवी प्लेयर्स पर भरोसा दिखाया है, तो कुछ युवा नामों पर भी दांव खेला है। इस बीच, भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्री ने की भविष्यवाणी

    रवि शास्त्री ने आईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। शास्त्री ने कहा, "दो जेंटलमैन पर आपको नजर रखनी होगी। यह दोनों ही बाएं हाथ के खिलाड़ी और अपना पहला ही वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। एक यशस्वी जायसवाल हैं। हम उनके बारे में काफी कुछ जानते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। टॉप ऑर्डर में वह तूफानी बल्लेबाजी करते हैं। वह युवा और निडर हैं और सभी शॉट्स खेलते हैं।"

    यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की जर्सी पहनते ही छा गई RCB की स्टार खिलाड़ी, बिना एक गेंद फेंके नाम दर्ज हुआ बड़ा कीर्तिमान; टूटा 26 साल पुराना रिकॉर्ड

    दुबे के मुरीद पूर्व हेड कोच

    टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "हालांकि, एक और खिलाड़ी है, जो मिडिल ऑर्डर में खेलेगा। उस पर भी नजर रखिएगा, क्योंकि वह तूफानी बल्लेबाजी करता है और वह मैच विनर है। वह फन के लिए छक्के लगाता है। स्पिन गेंदबाजी की बात आती है, तो वह आपको मार सकता है। यहां तक कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी उनसे अपने गेम पर काम किया है। मुझे लगता है कि नंबर पांच या छह की पोजीशन पर वो अहम प्लेयर रहेगा, क्योंकि जब आप मुश्किल में होते हैं, तो आपको एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए, जो 20 से 25 गेंदों में मैच को पलट दे। शिवम दुबे वैसे ही प्लेयर हैं।"

    कमाल का रहा है आईपीएल सीजन

    शिवम दुबे के लिए आईपीएल 2024 का सीजन अब तक कमाल का गुजरा है। इस सीजन शिवम ने 170.73 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रन बटोरे हैं। शिवम 11 मैचों में 350 रन ठोक चुके हैं। बीच के ओवरों में शिवम इस साल लंबे-लंबे सिक्स जमाते हुए दिखाई दिए हैं।