Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant के एक फैसले से हारी लखनऊ टीम? मैच के बाद Ravi Bishnoi ने फिर भी अपने बयान से जीत लिया दिल

    जब सीएसके को आखिरी 4 ओवर में 44 रन की जरूरत थी तो पंत के पास मौका था कि रवि बिश्नोई को एक ओवर दें जिन्होंने अपने पहले तीन ओवर में 18 रन खर्च कर दो विकेट लिए थे। हालांकि पंत ने उनकी जगह तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इस फैसले को लखनऊ की हार का सबसे प्रमुख कारण माना जा रहा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 15 Apr 2025 11:19 AM (IST)
    Hero Image
    Ravi Bishnoi ने पंत के फैसले पर दिया बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ravi Bishnoi Rishabh Pant: लगातार तीन मैच जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के विजय रथ को सीएसके ने रोक लिया। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएसके ने लखनऊ को 5 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ ने 166 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके की टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 5 विकेट पर 111 रन था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद थी, लेकिन फिर भी 3 गेंद रहते ही लखनऊ मैच को 5 विकेट से हार गई। ऋषभ पंत ने मैच में रवि बिश्नोई से उनके चार ओवर का कोटा पूरा नहीं करवाया। पंत ने उनकी जगह आवेश खान और शार्दुल ठाकुर पर भरोसा दिखाया। मैच के बाद अब बिश्नोई ने उनके इस फैसले को लेकर अपने मन की बात बताई।

    Ravi Bishnoi ने पंत के फैसले पर दिया बयान

    दरअसल, मैच के बाद रवि बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का मौका देने के बारे में पंत से बात नहीं की, लेकिन वह बीच में पिच पर गए थे, इस उम्मीद में कि एलएसजी कप्तान उन्हें नोटिस करेंगे और उन्हें गेंद सौंपेंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।

    बिश्नोई ने खेल के बाद मीडिया से कहा,

    "मैंने वास्तव में इस बारे में [पंत से] बात नहीं की, लेकिन मैं कुछ बार विकेट पर गया और मुझे लगता है कि उसके पास प्लान था जिन्हें वह पूरा करना चाहता थे।"

    यह भी पढ़ें: LSG Vs CSK: Sanjiv Goenka ने Rishabh Pant को दिया सहारा, सीएसके से मिली हार के बाद धोनी से की बातचीत- VIDEO

    उन्होंने कहा,

    "ऐसी स्थिति में कप्तान बेहतर स्थिति में होता है और वह विकेटकीपिंग भी करता है, इसलिए वह चीजों को बेहतर ढंग से समझता है। मेरे अनुसार, उसने वही फैसला लिया जो उसे बेहतर लगा।"

    CSK से मिली हार के बाद क्या बोले Rishabh Pant?

    सीएसके से मिली हार के बाद पंत ने कहा कि उन्होंने कई खिलाड़ियों से चर्चा की, लेकिन वह उन्हें (बिश्नोई) ज्यादा आगे नहीं ले जा सके, आज बिश्नोई अपने कोटे का 4 ओवर पूरा नहीं कर सके। पावरप्ले में गेंदबाजी करना हमारे लिए चिंता का विषय रहा है, लेकिन हम चीजों को वापस ला सकते हैं। एक टीम के तौर पर वह हर मैच से सकारात्मक चीजें करना चाहते हैं और वह सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।