KKR के खिलाफ मैदान में उतरते ही Rashid Khan ने जड़ी अनोखी सेंचुरी, करामाती खान की फिरकी ने IPL में किया कमाल
Rashid Khan 100th IPL Match सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपना डेब्यू मुकाबला खेला था। राशिद खान ने आईपीएल में खेले अब तक 99 मैचों में 126 विकेट झटके हैं। 100 वें मैच में गुजरात टाइटंस के उनके साथी खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा ने मोमेंटो दिया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल का 39वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला गुजरात के गुगली मास्टर राशिद खान के लिए बेहद खास है। केकेआर के खिलाफ राशिद ने अपना 100वां आईपीएल मैच खेला। अफगानिस्तान के नंगरहार में जन्मे राशिद खान ने आईपीएल में खेले अब तक 99 मैचों में 126 विकेट झटके हैं। 100वें मैच में गुजरात टाइटंस के उनके साथी खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा ने मोमेंटो दिया।
A special TON 💯
Congratulations to @rashidkhan_19 on playing his 1️⃣0️⃣0️⃣th IPL match 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #KKRvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/2C57uqXRpV
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2023
राशिद का आईपीएल करियर है शानदार
राशिद के आईपीएल करियर की बात करें तो साल आईपीएल 2017 सीजन में उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी दस्तक दी थी। सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए उन्होंने अपना डेब्यू मुकाबला खेला था। उस साल राशिद छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे थे। 2018 में उन्होंने इसी टीम के लिए 21 विकेट झटके थे। वहीं, साल 2019 में उन्होंने 16 विकेट चटकाए।
इसके बाद राशिद का जादू आईपीएल में सर चढ़कर बोलता आया है। साल 2022 में वो गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े। उस सीजन गुजरात को चैंपियन बनाने में राशिद ने बड़ा योगदान दिया था। 16 मैचों में उन्होंने 22.15 के बॉलिंग औसत से कुल 19 विकेट लिए थे।
सबसे ज्यादा हैट्रिक चटकाने वाले खिलाड़ी हैं राशिद
साल 2023 में राशिद खान ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ले चुके हैं। बता दें कि टी-20 में राशिद ने सबसे ज्याद हैट्रिक चटकाने वाले गेंदबाज हैं। राशिद ने अब तक चार हैट्रिक लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।