Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL फाइनल की शाम को रैपर डिवाइन और जोनिता गांधी बनाएंगे रंगीन, किंग और डीजे न्यूक्लिया की धुन पर झूमेंगे फैन्स

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sun, 28 May 2023 06:09 PM (IST)

    IPL 2023 Final Closing Ceremony आईपीएल 2023 के फाइनल की शाम बेहद हसीन होने वाली है। फाइनल मुकाबले के आगाज से पहले रैपर किंग और डीजे न्यूक्लिया अपनी परर्मेंस से चार चांद लगाएंगे। वहीं मिड इनिंग में डिवाइन और जोनिता गांधी अहमदाबाद में मौजूद फैन्स का जमकर मनोरंजन करेंगे।

    Hero Image
    IPL Final Closing Ceremony CSK vs GT

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्कIPL 2023 Closing Ceremony Time and Performers: आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में अपनी सीट बुक कर चुकी है। सीएसके को अब अपनी विपक्षी टीम का इंतजार है, जिसका फैसला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले दूसरे क्वालिफायर मैच से होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल की रात दो टीमों के बीच खिताब के लिए जोरदार घमासान देखने को तो मिलेगा ही, इसके साथ ही रैपर डिवाइन और जोनिता गांधी जैसे सुपरस्टार अपने परर्मेंस से 28 मई की शाम में चार चांद लगाते हुए भी नजर आएंगे।

    रैपर डिवाइन और जोनिता जमाएंगे रंग

    आईपीएल फाइनल की शाम मिड शो में रैपर डिवाइन और मशहूर सिंगर जोनिता गांधी अपनी आवाज से जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। आईपीएल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि फाइनल की शाम को रैपर किंग और डीजे न्यूक्लिया भी अपने परर्मेंस से रंगीन बनाएंगे। किंग और न्यूक्लिया के धांसू शो की शुरुआत फाइनल मैच के आगाज से पहले होगी।

    चेन्नई कटा चुकी है फाइनल का टिकट

    चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल का टिकट कटा चुकी है। माही की येलो आर्मी ने पहले क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को पटखनी दी थी। सीएसके का प्रदर्शन इस साल बेमिसाल रहा है और टीम ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। चेन्नई इससे पहले आईपीएल की ट्रॉफी को चार बार अपने नाम कर चुकी है। चेन्नई ने साल 2021 में खिताब को आखिरी बार अपने नाम किया था।

    मुंबई और गुजरात की दूसरे क्वालिफायर में भिड़ंत

    चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2023 में कौन सी टीम भिड़ेगी, इसका फैसला आज रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस का आमना-सामना गुजरात टाइटंस के साथ होना है। मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में धांसू प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा मुकाबले में 81 रन से हार का स्वाद चखाया था।