Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs DC: टॉस से पहले ही तय हो गई थी बेंगलुरु की हार! कप्‍तान रजत पाटीदार ने बताया कहां हो गई चूक

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 07:30 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएल राहुल का बल्‍ला गरजा। यही कारण था कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 17.5 ओवर में ही मैच को जीत लिया। दिल्‍ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर चौथी जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे।

    Hero Image
    रजत पाटीदार ने बताया कहां हो गई गलती। इमेज- आरसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएल राहुल का बल्‍ला जमकर गरजा। हल्‍की बूंदबादी के बाद केएल राहुल ने और तेजी से रन बनाए। यही कारण था कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 17.5 ओवर में ही मैच को जीत लिया। दिल्‍ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर चौथी जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने चार विकेट के नुकसान पर 169 रन बना दिए। हार के बार आरसीबी के कप्‍तान ने बड़ा खुलासा किया। रजत पाटीदार ने बताया कि टॉस से पहले ही वह बड़ी गलती कर बैठे थे। ऐसे में टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

    पाटीदार से हो गई बड़ी गलती

    आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने विकेट को देखा, वह काफी अलग था, हमें लगा कि यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट है, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि बल्लेबाज अति आत्मविश्वासी थे। हर बल्लेबाज अच्छी मानसिक स्थिति में था, उचित इरादा दिखा रहा था। लेकिन 1 विकेट पर 80 से 4 विकेट पर 90 रन पर जाना स्वीकार्य नहीं था। हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है, लेकिन हमें स्थिति का आकलन करने की जरूरत है। यह सकारात्मक रहा है, जिस तरह से टिम डेविड ने तेजी दिखाई वह अद्भुत था, पावरप्ले में गेंदबाजी खास थी। हम अपने विदेशी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलने और इसे सरल रखने की जरूरत है।"

    शतक से चूके केएल राहुल

    दिल्‍ली कैपिटल्‍स की ओर से केएल राहुल ने 175.47 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में केएल राहुल ने 7 चौके और 6 छक्‍के लगाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी राहुल का भरपूर साथ दिया और 23 गेंदों पर नाबाद 38 रन ठोक दिए।

    दिल्‍ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने 58 के स्‍कोर पर 4 विकेट भी खो दिए थे। इसके बाद केएल राहुल और स्‍टब्‍स ने मैच विनिंग पार्टनरशिप की। मैच के दौरान हल्‍की बारिश भी आई। ऐसे में केएल राहुल ने और आक्रामक बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने जोस हेजलवुड के ओवर में 22 रन जड़ दिए। यहीं से मोमेंटम दिल्‍ली की तरफ शिफ्ट हो गया।

    ये भी पढ़ें: RCB vs DC: बूंदाबांदी के बीच बरसे केएल राहुल, आरसीबी के जबड़े से छीना मैच; दिल्ली ने लगाया जीत का चौका