Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा तगड़ा झटका, आईपीएल के आधे सीजन से बाहर हो सकता है ओपनर बल्लेबाज

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 11:46 PM (IST)

    रजत पाटीदार की अनुपस्थिति रॉयल चैलेंजर्स को अपने बल्लेबाजी संयोजन पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। बता दें कि पिछले सीजन में रजत पाटीदार ने बैंगलोक के लिए ओपनिंग की थी। कोहली और डु प्लेसिस के बाद पाटीदार ने बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

    Hero Image
    Rajat Patidar could miss first half of IPL 2023 due to heel injury। फोटो- ईएसपीएन

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। एड़ी की चोट के कारण रजत पाटीदार के आईपीएल के पहले हाफ के लिए उपलब्ध होने पर संशय है। पाटीदार फिलहाल बैंगलोर में एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। पाटीदार को अगले तीन सप्ताह तक के लिए आराम की सलाह दी गई है। उसके बाद एमआरआई स्कैन से प्रतियोगिता के दूसरे हिस्से में उनके शामिल होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईएसपीएन क्रिक इन्फो के मुताबिक, पाटीदार की अनुपस्थिति रॉयल चैलेंजर्स को अपने बल्लेबाजी संयोजन पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। बता दें कि पिछले सीजन में रजत पाटीदार ने बैंगलोक के लिए ओपनिंग की थी। फ्रेंचाइजी के निदेशक, माइक हेसन ने नीलामी के बाद कहा था कि कोहली को फिन एलन या अनुज रावत में से एक के साथ डु प्लेसिस के साथ तीसरे स्थान पर वापस ला सकते हैं।

    मेगा नीलामी में नहीं बिके थे रजत पाटीदार

    पाटीदार को पिछले साल की मेगा नीलामी में नहीं खरीदा गया था, लेकिन विकेटकीपर लवनिथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद सीजन के बीच में उन्हें टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में एक भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाया था। पाटीदार ने डु प्लेसिस और कोहली के बाद रॉयल चैलेंजर्स के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में सीजन समाप्त किया था। उन्होंने सात पारियों में 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए।

    जोश हेजलवुड के भी नहीं खेलने की संभावना

    बता दें कि पाटीदार की अनुपलब्धता रॉयल चैलेंजर्स के लिए एकमात्र चिंता का विषय नहीं है। जोश हेजलवुड के खेलने पर भी संदेह है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज वर्तमान में अकिलिस टेंडोनाइटिस (एड़ी में दर्द) से उबर रहे हैं। उन्होंने फरवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही पहले दो टेस्ट न खेल पाने के बाद स्वदेश लौट गए थे। हेजलवुड की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और 28 मई को आईपीएल समाप्त होने के तुरंत बाद होने वाली एशेज सीरीज खेलना है।

    comedy show banner
    comedy show banner