RR vs LSG: बल्लेबाजों के सिर फोड़ा कप्तान Sanju Samson ने हार का ठीकरा, लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर की तारीफ
Sanju Samson Statement RR vs LSG IPL 2023 आईपीएल 2023 के रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जांयंट्स के हाथों 10 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। चार साल बाद जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में उतरी राजस्थान रॉयल्स घरेलू दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान नहीं बिखेर सकी। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान को 10 रनों से हराया। आवेश खान ने लास्ट ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके और बखूबी अंदाज में 19 रनों का बचाव किया।
टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे सैमसन
जीती हुई बाजी हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश नजर आए। उन्होंने कहा, "हार के बाद बिल्कुल भी अच्छी फीलिंग नहीं आ रही है, लेकिन कोई बात नहीं। हम जयपुर में अपना पहला मैच जीतना चाहते थे। हम यकीनन इस मैच से सीख लेंगे और आगे बढ़ेंगे। जिस तरह की बैटिंग लाइनअप हमारी पास है उसके हिसाब से यह टारगेट चेज होना चाहिए था। हालांकि, उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और कंडिशंस का शानदार तरीके से फायदा उठाया।"
बल्लेबाजों के सिर फोड़ा कप्तान ने हार का ठीकरा
राजस्थान के कप्तान ने आगे कहा, "निजी तौर पर मैं ऐसी ही पिच की उम्मीद कर रहा था, थोड़ी स्लो और कम उछाल वाली और हुआ वैसा भी। आपको स्मार्ट क्रिकेट खेलनी होती है, जो हमने 9 ओवर तक खेली। हालांकि, जायसवाल के आउट होने के बाद हमको एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी। जब भी हमने उन पर प्रहार करने की कोशिश की, तो उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।"
संजू सैमसन ने माना कि इस विकेट पर आखिरी के पांच ओवरों में 50 रन बनाना मुश्किल काम था। उन्होंने कहा, "जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे थे उसको देखते हुए पांच ओवर में 50 रन इस तरह की विकेट पर बनाना मुश्किल काम था। आप चाहे जीते या फिर हारे, आप सीख लेते हैं और यही इस खेल की खास बात है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।