महज 59 रन पर सिमटी पूरी टीम, घर में शर्मसार हुई राजस्थान रॉयल्स, पिंक आर्मी के नाम जुड़े कई अनचाहे रिकॉर्ड
Rajasthan Royals registered third Lowest IPL score RR vs RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मैच में 112 रन से हराया। राजस्थान की ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का बैटिंग ऑर्डर आरसीबी के गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम महज 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पिंक आर्मी का हाल इस कदर बेहाल रहा कि टीम के चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। आरसीबी ने गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बूते 112 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
महज 59 रन पर सिमटी राजस्थान की पारी
आरसीबी के गेंदबाजों के आगे राजस्थान के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। स्टार बल्लेबाजों से सजा राजस्थान का बैटिंग ऑर्डर बैंगलोर के तेज गेंदबाजों के आगे पानी मांगता नजर आया। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का खाता तक नहीं खुल सका, तो संजू सैमसन बेहद खराब शॉट खेलकर चलते बने। टॉप तीन के पवेलियन लौटने के बाद राजस्थान के बल्लेबाजों ने तू चल मैं आया की राह पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी टीम 59 रन पर सिमट गई।
A formidable performance from @RCBTweets as they claim a mammoth 112-run victory in Jaipur 🙌
They climb to number 5️⃣ on the points table 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/NMSa3HfybT #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/BxkMKBsL3W
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
आईपीएल का तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर
राजस्थान रॉयल्स ने 59 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने के साथ ही कई शर्मनाक रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है। राजस्थान आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटी है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2009 में आरसीबी के खिलाफ ही पिंक आर्मी महज 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
दो ओवर में राजस्थान का हुआ बंटाधार
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल मैच की अपनी दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। सिराज की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में यशस्वी कोहली को आसान सा कैच दे बैठे। इसके बाद जोस बटलर ने भी यशस्वी वाली गलती दोहराई और अगले ओवर में वेन पार्नेल की गेंद पर सिराज को कैच थमाकर चलते बने।
कप्तान संजू का खराब शॉट सिलेक्शन
यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के पवेलियन लौटने के बाद राजस्थान की पारी को संवारने की जिम्मेदारी कप्तान संजू सैमसन के कंधों पर थी। हालांकि, संजू ने एकबार फिर अपनी पुरानी गलती दोहराई और बेहद खराब शॉट खेलकर चलते बने। संजू ने सिर्फ 5 गेंदों का सामना किया और महज 4 रन बनाकर चलते बने। इस तरह राजस्थान के टॉप तीन बल्लेबाज महज चार रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।