Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL के रंग में रंगे Rachin Ravindra, चेपॉक में मचाया बल्ले से कोहराम; गुजरात के बॉलिंग अटैक से किया जमकर खिलवाड़

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 08:29 PM (IST)

    आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने धमाकेदार शुरुआत दी है। रचिन ने एकबार फिर बल्ले से जमकर धमाल मचाया। पहले विकेट के लिए रचिन और रुतुराज ने महज 5.2 ओवर में 62 रन जोड़े। रचिन 230 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के बाद आउट हुए।

    Hero Image
    Rachin Ravindra: रचिन रविंद्र ने मचाया बल्ले से धमाल।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rachin Ravindra CSK vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ महज 15 गेंदों पर 37 रन ठोककर अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले रचिन रविंद्र का बल्ला गुजरात के खिलाफ भी जमकर बोला। रचिन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। सीएसके के सलामी बल्लेबाज ने आउट होने से पहले मैदान के चारों कोने में दमदार शॉट्स लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रचिन ने मचाया बल्ले से कोहराम

    रचिन रविंद्र शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और दूसरे ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका जमाते हुए पारी का आगाज किया। रचिन ने पारी के तीसरे ओवर में उमरजई के खिलाफ भी हाथ खोले और दो दनदनाते हुए चौके जमाए। पारी के चौथे ओवर में रचिन ने उमेश यादव को निशाने पर लिया और पहली दो गेंदों पर 10 रन बटोरे। रचिन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 रन का आंकड़ा महज 4.3 ओवर में पार किया।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024 LSG Schedule: क्या इस सीजन साकार होगा लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना? देखिए टीम का पूरा शेड्यूल

    अर्धशतक से चूके रचिन

    हालांकि, रचिन आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाने से एकबार फिर चूक गए। रचिन ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रचिन ने 6 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। यानी चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ने महज 9 गेंदों पर 42 रन ठोके।

    पहले मैच में भी मचाया था धमाल

    रचिन रविंद्र का बल्ला आईपीएल डेब्यू मुकाबले में भी जमकर बोला था। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में रचिन बेहतरीन टच में दिखाई दिए थे और उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर 37 रन ठोके थे। रचिन ने 246 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी के दौरान 3 चौके और तीन सिक्स जमाए थे।