IPL 2025: मैदान में घुसकर Virat Kohli को गले लगाना फैन को पड़ा भारी, अब पहुंचा थाने; लगी हथकड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के पहले मैच का जीत के साथ आगाज किया था। कोलकात में खेले गए मैच में आरसीबी ने कोलकाता को 7 विकेट से मात दी थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 17वें ओवर में टारगेट चेज कर लिया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईडन गार्डेंस स्टेडियम में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में आईपीएल-18 के उद्घाटन मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के पास जाकर उन्हें गले लगाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उस वक्त हुई जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी वह व्यक्ति स्टेडियम की फेंसिंग को फांदकर मैदान में घुस गया और कोहली के पास जाकर उनके चरणों में गिर पड़ा।
विराट के फैन को गिरफ्तार किया गया
उसके बाद उठा और कोहली को गले लगा दिया। सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए वहां पहुंचे और उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और उस शख्स को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 329 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का प्रयास) के तहत गिरफ्तार किया है।
Bro deserves to meet Virat Kohli after these efforts 😭😭 https://t.co/8CPNtTC4rP pic.twitter.com/rG5R3t9EaH
— Nikhil (@TheCric8Boy) March 23, 2025
आरसीबी ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के पहले मैच का जीत के साथ आगाज किया था। कोलकात में खेले गए मैच में आरसीबी ने कोलकाता को 7 विकेट से मात दी थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने IPL 2025 के ओपनिंग मैच में ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी-रोहित भी आज तक नहीं कर पाए ये काम
विराट ने खेली मैच जिताऊ पारी
जवाब में विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया था। कोहली ने 163.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और 36 गेंदों पर 59 रन जड़ दिए थे। अपनी इस पारी में किंग कोहली ने 4 चौकों के साथ ही 3 छक्के भी लगाए थे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन ठोक दिए थे। कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों पर 34 रन की आतिशी पारी खेली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।