Exclusive Interview: KKR-CSK का स्पिन अटैक विरोधियों को रुलाएगा, प्लेऑफ की मजबूत दावेदार हैं ये तीन टीमें; Piyush Chawla का खुलासा
भारतीय टीम के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में बताया कि आगामी आईपीएल में केकेआर और सीएसके का स्पिन अटैक विरोधी टीमों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। चावला ने बताया कि दोनों ही टीमों के पास शानदार स्पिनर्स हैं जो किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। इसके साथ ही चावला ने प्लेऑफ के लिए अपनी तीन पसंदीदा टीमें चुनी।

नितिन नागर, नई दिल्ली। आईपीएल के दूसरे सफल गेंदबाज पीयूष चावला का कहना है कि 22 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में सभी टीमें अच्छी हैं, लेकिन सीएसके और केकेआर का स्पिन विभाग काफी संतुलित है।
आईपीएल 18 में जियो स्टार विशेषज्ञ की भूमिका में दिखने वाले पीयूष ने कहा कि आईपीएल में कलाई के स्पिनर हमेशा ही कारगर होते हैं। पीयूष चावला ने नितिन नागर ने विशेष बात की। पेश हैं प्रमुख अंश :-
सवाल - टी-20 में स्पिनरों की भूमिका लगातार बदल रही है? क्या आपको लगता है कि टी-20 में अब भी क्लासिक लेग स्पिनर्स के लिए उतनी ही जगह है, जितनी पहले थी?
चावला - देखिए, कलाई के स्पिनर की जगह तो उतनी ही अहम रहती है क्योंकि बीच के ओवरों में विकेट चटकाना बहुत जरूरी होता है। न सिर्फ बीच के ओवर में बल्कि मैच के किसी भी चरण में, चाहे वो शुरू के छह ओवर हों या बीच के आठ ओवर हो या फिर आखिर के आठ ओवर हों।
तो स्पिनर की जरूरत हमेशा ही पड़ती है क्योंकि उसके पास वैरिएशन होते हैं और उन वैरिएशन में जब बल्लेबाज जोखिम लेता है तो विकेट मिलने का मौका होता है। अगर आप आईपीएल में भी देखें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में शीर्ष दो स्थानों पर लेग स्पिनर ही हैं।
सवाल - इस बार किस टीम का स्पिन अटैक आपको सबसे ज्यादा संतुलित दिख रहा है?
चावला - दो टीमों का स्पिन आक्रमण काफी संतुलित दिख रहा है। एक है सीएसके क्योंकि अगर आप देखें तो उनके पास तीन क्वालिटी स्पिनर हैं अश्विन, जडेजा और नूर अहमद। ये तीनों आपको अंतिम एकादश में खेलते नजर आ सकते हैं। दूसरी टीम है केकेआर, वहां सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती हैं। साथ ही उनके पास मयंक मार्कंडेय भी हैं।
हालांकि उन्हें इतना अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन मिलेगा तो वह काफी समय से आईपीएल खेल रहे हैं और उनका अनुभव टीम को मिलेगा।
सवाल - हाल के दिनों में किस स्पिनर ने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया है और क्यों? इस आईपीएल में आपको किस से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी? कोई अनकैप्ड स्पिनर?
चावला - जिस तरह से वरुण चक्रवर्ती ने प्रदर्शन किया है, वह शानदार है। वह लंबे समय तक टीम से बाहर थे और उसके बाद भारतीय टीम में वापसी की। वह गेंदबाजी में काफी असरदार नजर आए हैं।
अनकैप्ड में एक स्पिनर हैं, सुयश शर्मा, जिन पर इस बार काफी जिम्मेदारी होगी। अब वह उस दबाव में निखर कर आते हैं या दब जाते हैं यह देखना होगा। सुयश अब आरसीबी की टीम में हैं और वहां मुख्य स्पिनर की भूमिका में होंगे।
केकेआर में उन्हें वरुण और सुनील का पूरा साथ मिला था, तो दबाव थोड़ा कम था। सुयश अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन दबाव किस तरह झेलते हैं, यह बहुत अहम होगा।
यह भी पढ़ें: IPL New Rule: गेंद पर लार लगा सकेंगे गेंदबाज, आईपीएल 2025 से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला
सवाल - बीसीसीआई ने आईपीएल में गेंद पर लार (स्लाइवा) लगाने से रोक हटा दी है। ऐसे में गेंदबाजों को कितना लाभ होगा?
चावला - मैं इस कदम से खुश हूं क्योंकि आपको आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में गेंदबाजों को भी कुछ तो देना ही पड़ेगा। अब गेंद पर लार का इस्तेमाल करने से गेंदबाजों को जरूर रिवर्स स्विंग मिल सकता है।
हालांकि डे नाइट मैच में इतना असर नहीं पड़ता है, लेकिन जहां दिन का मैच है और ड्राई कंडीशन होती है तो गेंद हरकत करती है। ये गेंदबाजों के नजरिये से एक बेहतर कदम है।
सवाल - आप तीनों चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस, सीएसके और केकेआर के लिए खेल चुके हैं। क्या इन तीनों टीमों को दूसरी फ्रेंचाइजियों से विशेष बनाता है?
चावला - देखिए, टीम का जो माहौल होता है वह बहुत निर्भर करता है टीम की सफलता में। आप केवल ग्राउंड पर क्रिकेट नहीं खेलते हो। आप ढाई-तीन महीने साथ रहते हो और किस तरह से खिलाड़ियों के बीच बांडिंग हो रही है, वो काफी महत्वपूर्ण होता है। ये तीन टीमें ऐसी हैं, जो खिलाड़ियों को जिस तरह से साथ रखती हैं। हर चीज का ख्याल रखा जाता है।
टीम बांडिंग में बहुत सारे क्रिकेट पर चर्चाएं होती हैं। जब इस तरह का खुशनुमा माहौल मिलता है तो आप मैदान में बिना दबाव के खेलते हो। हालांकि खुद खिलाड़ियों पर प्रदर्शन करने का दबाव रहता है, लेकिन टीम जब उनके ऊपर कोई दबाव नहीं बनाती है तो खिलाड़ी और खुलकर खेलता है।
सवाल - इस बार प्लेऑफ में आपके चार दावेदार कौन होंगे?
चावला - जिस तरह से टीमें बनकर आई हैं, उसमें मुंबई की टीम काफी अच्छी है। नीलामी में पंजाब किंग्स ने जिस तरह की टीम बनाई है, वह भी प्लेऑफ की दावेदार है। इसके अलावा सीएसके को आपको नजरअंदाज नहीं कर सकते क्योंकि उसके पास अनुभव है।
सीएसके को अच्छा क्रिकेट खेलकर क्वालीफाई करने की आदत है और वह टीम काफी अच्छी नजर आ रही है। इन तीनों के अलावा चौथी टीम कोई भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, कोलकाता-लखनऊ के मैच का वेन्यू हुआ चेंज, जानिए क्या है वजह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।