Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs SRH Weather Report: क्या बारिश करेगी पंजाब बनाम हैदराबाद मैच का मजा किरकिरा? जानिए कैसा रहेगा मुल्लांपुर में मौसम का हाल

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 09:00 AM (IST)

    आईपीएल 2024 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ होगी। पंजाब ने लास्ट गेम में गुजरात टाइटंस को धूल चटाई थी। टीम की ओर से शशांक सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 61 रन ठोके थे। वहीं हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को पटखनी दी थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा।

    Hero Image
    PBKS vs SRH Weather: पंजाब की भिड़ंत हैदराबाद से होगी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी। गुजरात को पटखनी देकर पंजाब की गाड़ी जीत की पटरी पर लौट चुकी है। वहीं, हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने अब तक खेले चार मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में हार का मुंह देखा है। आइए आपको बताते हैं कैसा रहेगा मुल्लांपुर का मौसम, जहां इन दोनों टीमों के बीच खेला जाना है रोमांचक मुकाबला।

    कैसा रहेगा मुल्लांपुर में मौसम?

    पंजाब और हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच रोमांचक मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुल्लांपर में मैच के दिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। यानी इस हाई-वोल्टेज मैच में इंद्र देव खलल डालते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मुल्लांपुर में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। रात में तापमान में कमी आने की उम्मीद जरूर है।

    यह भी पढ़ेंPBKS vs SRH Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों में है आपको रातों-रात करोड़पति बनाने का दमखम! आंख मूंदकर बना दीजिए इस प्लेयर को कप्तान

    जीत की पटरी पर लौट चुकी है पंजाब

    पंजाब किंग्स की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है। शिखर धवन की कप्तानी में टीम ने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को धूल चटाई थी। टीम के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 200 रन के लक्ष्य को चेज करके दिखाया था। शशांक सिंह ने महज 29 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली थी, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों पर 35 रन ठोके थे। वहीं, आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों पर 31 रन जड़े थे।

    हैदराबाद ने चटाई थी सीएसके को धूल

    सनराइजर्स हैदराबाद ने लास्ट गेम में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से मात दी थी। एडम मार्करम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 50 रन ठोके थे। वहीं, ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों पर 31 रन जड़े थे। हेनरिक क्लासन इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस पिछले मैच में गेंद से काफी असरदार रहे थे।