PBKS vs RR Highlights: शिमरॉन हेटमायर ने दिलाई राजस्थान को शाही जीत, आखिरी ओवर में बाजी नहीं पलट सके अर्शदीप सिंह
PBKS vs RR Highlights: आईपीएल 2024 के 27वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। रोमांचक मुकाबले में पंजाब से मिले 147 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 39 और अंतिम ओवरों में शिमरॉन हेटमायर ने 27 रन की तेज तर्रार पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PBKS vs RR Highlights: आईपीएल 2024 के 27वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। रोमांचक मुकाबले में पंजाब से मिले 147 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 39 और अंतिम ओवरों में शिमरॉन हेटमायर ने 27 रन की तेज तर्रार पारी खेली।
इससे पहले, पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 7 खोकर स्कोर बोर्ड पर 147 रन लगाए। पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम 102 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने 16 गेंद पर 31 रन की सर्वाधिक पारी खेली। केशव और आवेश को दो-दो विकेट मिले। बाकी के तीन गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली। राजस्थान ने यह पांचवीं जीत का स्वाद चखा है। वहीं, पंजाब को इस सीजन चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है।
शिमरॉय हेटमायर ने राजस्थान रॉयल्स की नैया को पार लगा दिया है। राजस्थान ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात दी है। अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर में 10 रन का बचाव करने में नाकाम रहे।
केशव महाराज भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 10 रन की दरकार है।
रोवमैन पॉवेल को 11 रन के स्कोर पर सैम करन ने पवेलियन की राह दिखा दी है। हालांकि, राजस्थान मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।
18वें ओवर का अंत शिमरॉन हेटमायर ने चौके और छक्के के साथ किया है। राजस्थान को अब 2 ओवर में 20 रन की दरकार है।
ध्रुव जुरैल को 6 रन के स्कोर पर हर्षल पटेल ने पवेलियन की राह दिखा दी है। पंजाब किंग्स ने मैच में जोरदार वापसी कर ली है। 16 गेंदों में अब राजस्थान को 33 रन की दरकार है।
17 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 114 रन लगा दिए हैं। 18 गेंदों पर राजस्थान को जीत के लिए 34 रन की दरकार है।
राजस्थान रॉयल्स को बहुत बड़ा झटका लग गया है। रियान पराग 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को बड़ा विकेट दिला दिया है।
15 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 99 रन लगा दिए हैं। आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 49 रन की दरकार है।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। कगिसो रबाडा ने दो विकेट निकालकर इस मैच में जान फूंक दी है। सैमसन 18 रन बनाकर चलते बने हैं।
13 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 88 रन लगा दिए हैं।थ संजू सैमसन 18 और रियान पराग 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल 39 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। कगिसो रबाडा ने राजस्थान को दूसरा झटका लग गया है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 66 रन लगा दिए हैं। संजू सैमसन 3 और यशस्वी जायसवाल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान को अब जीत के लिए 82 रन की दरकार है।
तनुश कोटियान को 24 रन के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टन ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। राजस्थान को पहला झटका 56 के स्कोर पर लगा है।
6 ओवर का पावरप्ले पूरी तरह से राजस्थान के नाम रहा है। तनुश 18 और यशस्वी जायसवाल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंजाब को अभी भी पहले विकेट की तलाश है।
तनुश कोटियान ने चौथे ओवर का अंत जबरदस्त चौके के साथ किया है। राजस्थान के स्कोर बोर्ड पर 29 रन लग चुके हैं। तनुश 12 और यशस्वी 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 16 रन लगा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल 8 और तनुश 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहले ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 9 रन लगा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल 3 और तनुश 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 148 रन का टारगेट दिया है। आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने आशुतोष को आउट किया। पंजाब की तरफ से आशुतोष ने सर्वाधिक 31 रन की पारी खेली। आवेश और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिले।
पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा का विकेट गंवा दिया है। वह 29 रन बना सके। आवेश ने रियान पराग के हाथों कैच करवाया।
16.1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 103/6
पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने शिकंजा कस लिया है। पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। कुलदीप सेन ने शशांक सिंह को आउट किया। क्रीज लिविंगस्टन और जितेश शर्मा मौजूद हैं।
15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 86/5
पहले 10 ओवर में पंजाब किंग्स ने आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर बनाया। उसके महत्वपूर्ण खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं। क्रीज पर जितेश शर्मा और शशांक सिंह मौजूद हैं।
11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 58/4
केवश महाराज ने सैम करन को आउट कर दूसरी सफलता हासिल की। पंजाब को चौथा झटका लगा। सैम करन 6 रन ही बना सके।
केशव महाराज ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर आईपीएल में अपनी पहली सफलता हासिल की। सैम करन का साथ देने के लिए जितेश शर्मा क्रीज पर आए हैं।
9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 50/3
युजवेंद्र चहल ने प्रभसिमरन को आउट कर आईपीएल में 198वीं विकेट हासिल की। वह 200 आईपीएल विकेट से मात्र 2 विकेट दूर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल एक मात्र गेंदबाज हैं। इसके बाद ड्वेन ब्रावो हैं।
7 ओवर के बाद पंजाब के स्कोर- 42/2
आवेश खान ने पंजाब को पहला झटका दिया। अथर्व तायडे 12 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। प्रभसिमरन क्रीज पर आए हैं।
4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 28/1
रास्थान की तरफ से पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने 4 रन दिए। कुलदीप सेन के ओवर में अथर्व ने दो चौके लगाए। इस ओवर में कुल 13 रन बने।
दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 17/0 अथर्व 13 और बेयरस्टो 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियान, युजवेंद्र चहल, आवेश खान
पंजाब किंग्स: अथर्व तायड़े, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब की तरफ से सैम करन टॉस के लिए आए।
राजस्थान को गुजरात टाइटंस से आखिरी ओवर में शिकस्त झेलनी पड़ी थी तो वहीं, पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों रोमांचक मुकाबले में 2 रन से मात मिली है।