PBKS vs RR Pitch Report: धर्मशाला में बरसेंगे रन या विकेटों की लगेगी झड़ी, जानें पिच और मौसम का हाल?
IPL 2023 PBKS vs RR Dharamshala Stadium Pitch Report एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला 19 मई को खेला जाना है। ये मुकाबला शाम 730 बजे से खेला जाएगा।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। HPCA Dharamshala Pitch and Weather Today Match PBKS vs RR IPL 2023 आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला 19 मई यानी आज एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाना है।
पंजाब किंग्स ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इसी मैदान पर आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला खेला था, लेकिन इस मैच में पंजाब को 6 विकेट से हार मिली और इसके साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स इस वक्त अंक तालिका पर 12 अंक के साथ छठे पायदान पर मौजूद हैं। इस मैच में दोनों टीमों के पिच जंग देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ शिखर धवन पिछले मैच में हुई गलती को सुधारने का प्रयास करेंगे, तो वहीं, राजस्थान टीम भी जीत की तलाश में होगी।
PBKS vs RR Pitch Report: धर्मशाला की पिच में किसे मिलेगी मदद? (Dharamshala Today's Pitch)
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। पंजाब के खिलाफ जीत हासिल कर राजस्थान टीम को फायदा होगा। वहीं, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी और मुंबई टीम अगर अपने बाकी बचे सारे मैच हार जाते है, तो राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा। अगर बात करें धर्मशाला की पिच को तो बता दें कि यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मदद मिलती है।
इस सीजन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली टीम को 6 विकेट से जीत मिली। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है तो गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है। छोटी ब्राउंडी होने के चलते बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट जड़ते हुए देखा जाएगा।
IPL 2023: Punjab की हार से रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग, Hyderabad के मैच पर निर्भर इन टीमों का भविष्य
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये मुकाबला हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी। आंकड़ों की बात करें तो इस मैदान पर अब तक कुल 10 मैच खेले गए है, जिसमें से 5 मैचों में टीम को जीत और 5 में हार मिली है।
PBKS vs RR Weather Today Match: कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम जानें?
अगर बात करें पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेले जाने वाले मैच के मौसम की तो बता दें कि धर्मशाला का मौसम साफ रहने वाला है। यहां बारिश की संभावना बेहद ही कम है, आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से उच्चतम तापमान 28 डिग्री सेलसियस तक रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।