Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह! किस्मत देखो.. Maxwell का रिप्लेसमेंट बने Mitch Owen पर बरसा छप्पर फाड़ पैसा, प्रीति जिंटा ने यूं किया वेलकम!

    Mitch Owen Punjab Kings पंजाब किंग्स की टीम में 23 साल के एक ऑस्ट्रेलियाई अनकैप्ड प्लेयर की एंट्री हुई है जिसे इंजर्ड ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट बनाया गया हैं। ग्लेम मैक्सवेल जो कि उंगली की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रीति जिंटा ने पंजाब की टीम में कंगारू स्टार ऑलराउंडर मिच ओवेन की एंट्री कराई है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 04 May 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    Mitch Owen को PBKS ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mitch Owen PBKS: कहते हैं किस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता है और न कोई बदल सकता है। जो होना होता है वह होकर रहता है, फिर चाहे वह जल्दी हो या फिर उसके लिए आपको इंतजार करना पड़े। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2025 में देखने को मिल रहा है, जहां पंजाब किंग्स की टीम में 23 साल के एक ऑस्ट्रेलियाई अनकैप्ड प्लेयर की एंट्री हुई है, जिसे इंजर्ड ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट बनाया गया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लेम मैक्सवेल, जो कि उंगली फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रीति जिंटा ने पंजाब की टीम में कंगारू स्टार ऑलराउंडर मिच ओवेन की एंट्री कराई है। मिच ओवेन ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया, लेकिन वे अनकैप्ड ओवरशीज प्लेयर हैं, जो मौजूदा समय में पीएसएल में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे हैं।

    Mitch Owen को PBKS ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा

    दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के मिच ओवेन (Who is Mitch Owen) ने 34 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 646 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 108 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा हैं। उनके नाम 10 टी20 विकेट भी शामिल हैं। बता दें कि वह मौजूदा समय में पीएसएल में पेशावल जाल्मी के लिए खेल रहे हैं। पेशावर जाल्मी ने उन्हें पीएसएल सीजन के लिए 3 करोड़ रुपये में खरीदा था।

    ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, मिचे ओवेन भारत के लिए तब ट्रैवल करेंगे जब उनकी जाल्मी टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। अभी पीएसएल में पेशावर जाल्मी टीम पांचवें स्थान पर है और उनका आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 9 मई को खेला जाना है। अगर जाल्मी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो मिचेल ओवेन 18 मई तक होने वाले पीएसएल फाइनल तक टूर्नामेंट छोड़कर नहीं आएंगे।

    यह भी पढ़ें: CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 से ग्लेन मैक्सवेल का खेल खत्म, कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताई क्या है वजह

    मिच ओवेन पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा

    बता दें कि ओवेन आईपीएल में रिप्लेसमेंट प्लेयर बनने के लिए योग्य हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले साल के अंत में नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था,  लेकिन उन्हें अंतिम शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं मिली थी। तस्मानिया के 23 साल के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ओवेन, बीबीएल के लेटेस्ट सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

    उन्होंने होबार्ट हरिकेंस के खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाइनल में उन्होंने 42 गेंदों में 108 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। ओवेन ने 11 पारियों में 45.20 के औसत और 203.60 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए। इसके बाद वह PSL में खेल रहे हैं। पीएसएल में उन्हें कॉर्बिन बॉश का रिप्लेसमेंट बनाया गया। कॉर्बिन ने पीएसएल को छोड़कर आईपीएल में मुंबई इंडियंस में एंट्री की थी।

    रिप्लेसमेंट बनने के बाद मिच की हुई मोटी कमाई

    PSL से कमाई- 3 करोड़ रुपये

    IPL से कमाई- 3 करोड़ रुपये