PBKS vs LSG Score: लखनऊ की सुपर जीत, पंजाब किंग्स को 52 रन से रौंदा
PBKS vs LSG Score Update: मोहाली के आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ ने पंजाब को 52 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 का विशाल स्कोर बनाए। पंजाब 19.5 गेंद पर 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। PBKS vs LSG Score Update: मोहाली के आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ ने पंजाब को 52 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 का विशाल स्कोर बनाए। पंजाब 19.5 गेंद पर 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अर्थव तायडे ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। यश ठाकुर ने 4 विकेट लिए।
इससे पहले लखनऊ के लिए काइल मेयर्स (54) और स्टाइनिस (72) ने तूफानी पारी खेली। बडोनी और पूरन ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। पंजाब के लिए रबाडा ने दो विकेट चटकाए।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स तेज शुरूआत की। मैच के चौथे ओवर में रबाडा ने टीम के 41 स्कोर पर केएल राहुल (12) को शाहरूख के हाथों कैच आउट किया। लखनऊ ने 4.2 ओवर में अपने 50 रन पूरे किए। काइल मेयर्स को छठे ओवर में कप्तान शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवा कर टीम को दूसरी सफलता दिला।
मैच के 13वें लखनऊ ने 150 रन पूरे किए। स्टानिस को राहुल चाहर ने लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट करवा ही दिया था, लेकिन उनका सीमा रेखा छू गया और छक्का मिल गया। लखनऊ की तीसरी विकेट 163 रन पर आयुष बडोनी (43) के रूप में गिरी, उन्हें लिविंगस्टन ने राहुल चाहर के हाथों कैच आउट करवाया। टीम ने 16वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन पूरे किए। वहीं स्टाइनिस ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया । निकोलस पुरन (45) को अर्शदीप ने एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच में अपनी पहली विकेट ली। लखनऊ 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। दो विकेट जल्दी खोने के बाद तायडे और सिकंदर रजा ने वापसी की उम्मीद जगाई। तायडे ने पहली आईपीएल हाफ सेंचुरी पूरी की। सिकंदर रजा ने 36 रन बनाए। तायडे ने 66 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सका और पंजाब 52 रन से मैच हार गई।
PBKS vs LSG Live Score: 52 रन से हारी पंजाब किंग्स
लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 19.5 ओवर में ऑल आउट कर दिया। पंजाब 201 रन ही बना सकी। अर्थव तायडे ने अर्धशतकीय पारी खेली। यश ठाकुर को चार विकेट मिले।
PBKS vs LSG Live Score: हार की कगार पर पंजाब
18वें ओवर में 15 रन बने। जितेश ने पहली दो गेंद पर सिक्स लगाए। उसकी अगली दो गेंद पर दो सिंगल आए। उसके बाद यश ने जितेश को आउट किया। उसके बाद राहुल चाहर आउट हुए।
18 ओवर के बाद स्कोर- 193/8
PBKS vs LSG Live Score: लिविंगस्टन का गिरा विकेट
रवि विश्नोई ने लिविंगस्टन का विकेट लिया। 16वें ओवर में 14 रन बने। लिविंगस्टन ने 23 रन बनाए। जितेश शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 166/5
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब की पारी के 15 ओवर समाप्त
पंजाब किंग्स की पारी के 15 ओवर समाप्त हो गए हैं। 15वें ओवर में 12 रन बने। लिविंगस्टन एक सिक्स लगाया।
15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 152/4
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब किंग्स को लगा चौथा झटका
पंजाब किंग्स को पारी के 13वें ओवर में चौथा झटका लगा। अथर्व ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर एक शॉट जड़ा और ये गेंद सीधा रवि बिश्र्नोई के हाथों में गई। इस दौरान रवि मैदान पर गिरे, लेकिन उन्होंने गेंद हाथ से नहीं छोड़ी। इस तरह अथर्व 36 गेंदों पर 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
13 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 127/4 रहा।
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब किंग्स का गिरा तीसरा विकेट
पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर यश ठाकुर ने सिकंदर रजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस गेंद पर रजा बड़ा शॉट जड़ने के प्रयास में क्रुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे।
12 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 118/3 रहा।
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब किंग्स के 100 रन हुए पूरे
पारी के 11वें ओवर में पंजाब किंग्स की तरफ से सिकंदर रजा ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा। इस ओवर में कुल 13 रन बने। इसके साथ ही पंजाब किंग्स का स्कोर 100 रन के पार पहुंच चुका है। पंजाब टीम को लक्ष्य हासिल करने के लिए फिलहाल 152 रनों की जरूरत हैं।
11वें ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 106/2। सिकंदर रजा (36) और अथर्व (54) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
PBKS vs LSG Live Score: 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 93/2
पंजाब किंग्स की पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर अथर्व ने एक रन के साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिकंदर रजा ने शानदार चौका लगाया। ओवर में 10 रन बने।
10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 93/2। सिकंदर रजा (24*) और अथर्व (53*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब का स्कोर- 55/2
पंजाब किंग्स की पारी के 6 ओवर समाप्त हो गए हैं। तायडे 14 गेंद पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। 7 गेंद पर 8 रन बनाकर रजा खेल रहे हैं। पहला पावर प्ले समाप्त हो गया है।
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब का स्कोर- 31/5
चौथे ओवर में नवीन उल हक ने प्रभसिमरन को आउट किया। प्रभसिमरन 9 रन बनाकर आउट हुए। चौथे ओवर में 5 रन बने।
4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 31/2
PBKS vs LSG Live Score: तीसर ओवर में बने 19 रन
स्टाइनिस के ओवर में तायडे ने एक सिक्स और दो चौके लगाए। गेंद अंगुली में लगने के चलते स्टाइनिस का ओवर बडोनी ने पूरा किया। आर्थव तायडे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 26/1
PBKS vs LSG Live Score: प्रभसिमरन को मिला जीवनदान
दूसरे ओवर में प्रभसिमरन को जीवनदान मिला। गेंद बल्ले का किराना लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में गई, लेकिन राहुल ने डीआरएस नहीं लिया। दूसरे ओवर में 4 रन बने। शिखर के आउट होने के बाद तायडे बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 7/1
PBKS vs LSG Live Score: पहले ओवर में गिरा पंजाब का विकेट
पंजाब किंग्स को पहले ओवर में शिखर धवन के रूप में विकेट गिरा। स्टाइनिस ने क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच करार धवन को आउट किया। पहले ओवर में तीन रन बने। शिखर एक रन बनाकर आउट हुए।
PBKS vs LSG Live Score: मोहाली में आई रनों की बाढ़
मोहाली में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपजायंट्स ने 257 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स (54) और स्टाइनिस (72) ने अर्धशतकीय पारी खेली। बडोनी (43) और पूरन (45) ने भी कैमियों पारियां खेली। पंजाब को जीतने के लिए 258 चाहिए।
PBKS vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा चौथा झटका
19वें ओवर में स्टाइनिस चौका लगाने के बाद आउट हो गए। सैम करन की गेंद पर जितेश शर्मा ने कैच पकड़ा। दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करने के आए हैं। करन के ओवर में 10 रन बने।
लखनऊ का स्कोर- 245/4
PBKS vs LSG Live Score: स्टाइनिस और पूरन की तूफानी पारी
17वें ओवर में 16 रन बने। 18वें ओवर में 19 रन बनाए। स्टाइनिस और पूरन की तूफानी पारी जारी है। लखनऊ विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। स्टाइनिस 68 और पूरन 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 235/3
PBKS vs LSG Live Score: स्टाइनिस का अर्धशतक पूरा
16वें ओवर में स्टाइनिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 15वें ओवर में 9 रन बने। रबाडा के ओवर में स्टाइनिस ने सिक्स लगाया। 16वें ओवर में लखनऊ ने 200 रन पूरे किए।
16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 200/3, स्टाइनिस 56 और पूरन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब किंग्स को मिली तीसरी सफलता
लियम लिविंगस्टन ने बडोनी को आउट कर लखनऊ को तीसरा झटका दिया। बडोनी ने 43 रन बनाए। पूरन बल्लेबाजी के लिए आए। तीन गेंद पर लगातार तीन चौके लगाए। 14वें ओवर में 19 रन बने।
14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 174/3, स्टाइनिस 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।
PBKS vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर- 156/2
लखनऊ सुपर जायंट्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। 12वें ओवर में 11 रन बने। 13वें ओवर में 9 रन बने। स्टाइनिस 26 गेंद पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। बडोनी 22 गेंद पर 37 रन बना लिए हैंं।
PBKS vs LSG Live Score: 8वें ओवर में बने 24 रन
गुरनूर के ओवर में स्टाइनिस और बडोनी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 24 रन लिए। गुरनूर के ओवर में दो सिक्स और दो चौके लगे। आयुष बदोनी 21 रन और स्टाइनिस 13 रन बनाकर क्रीज पर है।
8 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 107/2
PBKS vs LSG Live Score: रबाडा ने मेयर्स को किया आउट
रबाडा ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे मेयर्स को आउट किया। पांचवें ओवर में मेयर्स ने 17 रन बटोरे थे। छठवें ओवर में चौका लगाकर मेयर्स ने अर्धशतक पूरा किया। रबाडा के ओवर की आखिरी गेंद पर मेयर्स आउट हुए। मार्क स्टाइनिस बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
7 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 83/2
PBKS vs LSG Live Score: केएल राहुल का गिरा विकेट
रबाडा ने अपने स्पेल के पहले ओवर में केएल राहुल को आउट किया। तीसरे ओवर में 16 रन बने थे। चौथे ओवर में 10 रन बने। आयुष बडोनी बल्लेबाजी करने आए हैं।
4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 45/1
PBKS vs LSG Live Score: दूसरे ओवर में बने 17 रन
अर्शदीप ने अपने स्पेल के पहले ओवर में 17 रन खर्च किए। मेयर्स ने चार चौके लगाए।
दो ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर- 19/0
PBKS vs LSG Live Score: पहली गेंद पर छूटा कैच
पहला ओवर पंजाब की तरफ से डेब्यू करने वाले गुरनूर ब्रार की पहली गेंद पर केएल राहुल का कैच छूटा। मेयर्स और केएल राहुल ने सिंगल लेकर अपना खाता खोला। पहले ओवर में मात्र दो रन बने।
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
पंजाब : शिखर धवन, अथर्व ताइडे, सिकंदर रज़ा, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख़ ख़ान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह
इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत बराड़
PBKS vs LSG Live Score: लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ : के एल राहुल, काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, यश ठाकुर
इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, डैनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा
PBKS vs LSG Live Score: मोहाली की पिच रिपोर्ट
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है। इस मैदान पर नई गेंद तेजी से घूमती है, जिसे गेंदबाजों को स्विंग करने में खास मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो पिच सपाट हो जाती है और बल्लेबाजों को इससे रन बनाने में आसानी मिलती है।
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम में शिखर धवन की वापसी हुई है। पंजाब ने दो बदलाव किया है।