Live Score PBKS vs GT IPL 2023: गुजरात के लिए हीरो बने तेवतिया, चौका लगाकर टीम को दिलाई जीत
PBKS vs GT Live Score IPL 2023: आईपीएल 2023 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटन्स से हुआ। मोहाली में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 8 विकेट पर 153 रन बनाए। गुजरात ने 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Live Score IPL 2023 PBKS vs GT: आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को पहला झटका उस समय लगा, जब मोहम्मद शामी ने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर प्रभसिमरन को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया।
उसके बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे शॉर्ट ने 2 गेंदों पर दो चौके मारकर पंजाब की पारी को आगे बढ़ाया। वहीं, मैच के चौथे ओवर में कप्तान शिखर धवन (8) को लिटिल ने अल्जारी के हाथों कैच आउट करवाया। इस आईपीएल सीजन पहली हैट्रिक लेने वाले राशिद खान ने मोहाली में अपने पहले ही ओवर में डेब्यू मैच खेल रहे मैथ्यू शॉर्ट (36) को बोल्ड कर पंजाब किंग्स को तीसरा झटका दिया। मोहित शर्मा ने 13वें जीतेश शर्मा (25) को विकेट रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करवाया।
अंत में शाहरुख खान ने 9 गेंद पर 22 रन की कैमियों परी खेली। सैम करन ने 22 रन का योगदान दिया। मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए। पंजाब ने गुजरात के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा। गुजरात ने शुभमन गिल के अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया।
PBKS vs GT प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, हार्दिक पंड्या, राशिद ख़ान, जॉशुआ लिटिल, अल्ज़ारी जोसेफ़, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11: शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट. जितेश शर्मा, भानुका राजापक्षा, शाहरुख़ ख़ान, सैम करन, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह
20वें ओवर में गुजरात को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। सैम करन ने गिल को बोल्ड कर मैच में रोमांच ला दिया। हालांकि, तेवतिया ने सूझबूझ दिखाते चार रन जड़कर मैच गुजरात की झोली में डाल दिया।
रबाडा के ओवर में 12 रन बने। शुभमन गिल ने एक शानदार सिक्स लगाए। मिलर ने आखिरी गेंद पर चौका मारा। गुजरात को जीत के लिए 13 रन चाहिए।
18 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 141/3 गिल 65 रन और मिलर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
16वें ओवर में गुजरात टाइटन्स ने 9 रन लिए। क्रीज पर शुभमन गिल और डेविड मिलर मौजूद हैं। शुभमन गिल ने 40 गेंद पर अपना अर्धशतक जड़ा।
16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 120/3, गिल 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
रबाडा के ओवर में हार्दिक ने एक चौका मारा। 14वें ओवर में 10 रन बने। इसके अगले ओवर यानी 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक ने सैम करन को कैच थमा बैठे। हरप्रित ने विकेट लिया। डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए हैं।
15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 111/3 गिल 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
12वां ओवर अर्शदीप ने किया। इस ओर में एक विकेट मिला। साईं सुदर्शन बड़ा शॉट मारने गए और बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। साईं ने 19 रन बनाए। अर्शदीप के ओवर में 3 रन बने।
12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 91/2
पार्ट टाइम बॉलर मैथ्यू शॉर्ट के ओवर में साईं सुदर्शन ने एक चौका जड़ा। चार सिंगल के साथ कुल आठ रन बने।
11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 88/1
9वें ओवर में गिल के बल्ले से दो चौके निकले। वह 22 गेंद पर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। 13 गेंद पर सुदर्शन 12 रन बना चुके हैं।
9 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 78/1
साहा के आउट होने के बाद रन गति स्लो हो गई है। गिल और साईं सुदर्शन संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, सिंगल डबल ले रहे हैं। गिल 16 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं सुदर्शन 7 गेंद पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अर्शदीप के ओवर में साहा ने चार चौके लाए। इस ओवर में कुल 18 रन बने। साहा के बल्ले पर गेंद लगते ही बाउंड्री के पार जा रही है। वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने करने को देख रहे।
3 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 36/0
रबाडा के ओवर में शुभमन गिल ने दो खुबसूरत चौके मारे। रबाडा के ओवर में कुल 11 रन बने।
2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 18/0
अर्शदीप की गेंद स्वींग हो रही है। पहले ओवर में 7 रन बने। शुभमन गिल ने चौका मारकर खाता खोला। गिल के बल्ले पर शानदार तरीके से बॉल आ रही है।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाए। आखिरी ओवर में दो रन आउट के रूप में विकेट गिरे। गेंदबाजों ने बेहतरीन पारी खेली। मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। पंजाब की तरफ से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका।
17वें ओवर में जोसेप ने ने राजपक्षे को आउट किया। 18वें ओवर शमी ने 15 रन खर्च किए। 19वें ओवर की पहली गेंद पर मोहित ने सैम करन को आउट किया। पंजाब का स्कोर 141/6, 19वें ओवर में 6 रन बने।
राशिद के ओवर में सैम करन ने एक सिक्स लगाया। बाकी सिंगल और डबल से रन बने। राजपक्षे के बल्ले से रन नहीं बने रहे हैं। दबाव में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 109/4
पंजाब किंग्स की पारी के 15 ओवर समाप्त हो गया है। पंजाब ने सिर्फ 96 रन बनाए हैं। गुजरात के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह काफी कम नजर आ रहा। लग नहीं रहा कि 150 तक भी जा पाएंगे।
15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर- 99/4
पंजाब किंग्स को 13 ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा। मोहित ने जितेश शर्मा विकेट के पीछे कैच करवाया। हार्दिक ने रिव्यू लिया था। थर्ड अंपायर ने आउट दिया। क्योंकि की गेंद बल्ले का किनारा लेकर गई थी।
13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 94/4
पंजाब किंग्स की रन गति थम गई है। जितेश शर्मा रन गति को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। 11 वें में एक बाउंड्री सहित कुल 6 रन बने थे। भानुका 14 रन बनाकर तो जितेश 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 81/3
राशिद खान के ओवर में जितेश शर्मा ने दो चौके लगाए। पहले स्वीप करते हुए चौका मारा। उसके बाद कदमों का इस्तेमाल करते हुए चौका मारा। 9वें ओवर में 8 रन बने। जितेश रन गति को बढ़ाने की कोशिश कर रहे।
9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 71/3
पंजाब के तीन विकेट गिरने के बाद रन गति पर रोक लग गई है। 8वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने मात्र 4 रन दिए। पंजाब के दोनों बल्लेबाज जितेश शर्मा और राजपक्षे दोनों रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 63/3
राशिद खान ने अपने स्पेल का पहला ओवर किया। पहली तीन गेंदों पर सिंगल के रूप में तीन रन दिए। चौथी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को क्लीन बोल्ट कर दिया। जितेश शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए हैं। आखिरी गेंद पर जितेश शर्मा ने चौका मारा। राशिद के ओवर में 7 रन बने।
7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 59/3
छठवां ओवर जोशुआ लिटिल ने किया। शॉर्ट ने इस ओवर में एक चौका मारा। आखिरी गेंद पर भानुका राजपक्षे ने सिंगल लिया। इस ओवर में 10 रन बने।
6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 52/2, मैथ्यू शॉर्ट 35 रन बनाकर खेल रहे।
अल्जारी जोसेफ ने अपने स्पेल का पहला ओवर किया। इस ओवर में दो वाइड के रूप में दो अतिरिक्त रन दिए। मैथ्यू शॉर्ट ने एक चौका और आखिरी गेंद पर गजब का सिक्स लगाया। इस ओवर में कुल 12 रन बने।
चौथे ओवर में पंजाब को दूसरा झटका लगा। कप्तान शिखर धवन को जोशुआ लिटिल ने शिखर को अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच करवाया। वह 8 रन बनाकर आउट हुए।
4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 30/2
शमी के दूसरे ओवर में मैथ्यू शॉर्ट ने दो बैक टू बैक चौके लगाए। शमी के ओवर में 9 रन बने। शमी ने एक वाइड बॉल किया। शॉर्ट बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 27/1, शॉर्ट 18 रन और शिखर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरा ओवर जोशुआ लिटिल ने किया। शिखर पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं बना सके। तीसरी गेंद पर चौका लगाया। अगली दो गेंद फिर डॉट रही। आखिरी गेंद पर शानदार चौका मारकर, इस ओवर में 8 रन बटोरे।
2 ओवर के बाद पंजबा का स्कोर- 16/1
शमी ने पहले ओवर की शुरूआत की। पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन को राशिद खान के हाथों कैच करवा कर पहली सफलता दिलाई। मैथ्यू शॉर्ट बल्लेबाजी के लिए आए हैं। चौथी गेंद पर चौका मारा। पांचवी गेंद पर शॉर्ट ने बेहतरीन शॉट मारा और चार रन बटोरे।आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। इस ओवर में कुल 8 रन बने।
1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 8/1
पंजाब और गुजरात ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत की है। पहले दो मुकाबलो में जीत हासिल करने के बाद तीसरे मुकाबले में दोनों ही टीमोंं को हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है।
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर मोहाली की पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करगे। वह बड़ा स्कोर लगाने को देखेगी।
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आज आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरा कर सकते हैं। वह मात्र एक विकेट दूर हैं। आज के मैच में एक ही विकेट लेते ही रबाडा इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे।
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो यहां तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है। यहां पर नई गेंद तेजी से घूमती है, जिसे गेंदबाजों को स्विंग कराने में मदद मिलती है। इसके चलते बल्लेबाजों को शुरू में थोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत होती है। जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है। शॉट खेलना आसान हो जाता है। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा माना जाता रहा है। मोहली में हाई स्कोर भी चेंज किए गए हैं।
आईपीएल 2023 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में एक के बाद एक सांसें रोक देने वाले मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिनका नतीजा मैच की आखिरी गेंद पर तय हो रहा है। गुरुवार की रात भी एक और ऐसा ही मुकाबला खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स की टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ होगा। मोहाली में गुजरात टाइटन्स की अग्नि परीक्षा होगी।
