Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हां-ना के चक्कर में आउट होते-होते बचे Livingstone-Atharva, दिल्ली की खराब फील्डिंग देख हंसी नहीं रोक पाएंगे

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 18 May 2023 10:00 AM (IST)

    दिल्ली ने बल्ले और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फील्डिंग बेहद खराब रही। मैच के दौरान तीन आसान कैच और एक ही गेंद पर दो बार रन आउट का मौका गंवाया। तायडे और लिविंगस्टन ने इसका फायदा उठाकर अर्धशतक बनाया।

    Hero Image
    दिल्ली ने दो बार गंवाया रन आउट का मौका। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 64वें मैच में पंजाब को दिल्ली के हाथों 15 रन से हार का सामना करना पड़ा। धर्मशाला में खेले गए मैच में वैसे तो दिल्ली ने बल्ले और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फील्डिंग बेहद खराब रही। मैच के दौरान तीन आसान कैच और एक ही गेंद पर दो बार रन आउट का मौका गंवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हुआ यूं कि 11वें ओ में मुकेश कुमार कर रहे थे। आखिरी गेंद पर मुकेश ने लिविंगस्टन को यार्कर मारी। लिविंगस्टन ने यॉर्कर गेंद को कवर की तरफ खेला। गेंद वॉर्नर की तरफ गई। नॉन स्ट्राइक पर खड़े आथर्व तायडे रन लेने के लिए भागे। वॉर्नर ने थ्रो नॉन स्ट्राइकर की तरफ किया, लेकिन लगा नहीं। गेंद दूर गई। इस बार लिविंगस्टन रन लेने के लिए भागे। फील्डर ने गेंद स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया गया। कीपर फिल सॉल्ट गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए। इस तरह दोनों बल्लेबाज रन आउट होने से बचे।

    दो बार छूटा आसान सा कैच

    रन आउट के मौके से पहले कुलदीप यादव 8वां ओवर करने आए थे। कुलदीप के ओवर की आखिरी गेंद पर लिविंगस्टन ने हिट किया। गेंद मिडविकेट बाउंड्री के पास खड़े नॉर्खिया कैच को जज नहीं कर पाए और एक आसान सा कैच छूट गया। इसके बाद दोबारा 10वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप ने दिल्ली के लिए एक और मौका बनाया। तायडे बड़ा शॉट खेल गए। गेंद वाइड लॉन्ग ऑन पर खड़े धुल के पास गई। उन्होंने एक आसान सा कैच टपका दिया।

    अमन खान ने छोड़ा कैच

    पंजाब के लिए 12वां ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे। तायडे ने पहली दो गेंद पर चौका लगाया। तीसरी गेंद पर मिड ऑन की तरफ शॉट खेला। गेंद हवा में गई। लॉग ऑन से भगाते हुए आए अमन खान ने कैच टपका दिया। तायडे को यह दूसरा जीवन दान मिला था। इसके बाद उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। लिविंगस्टन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।