Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs CSK Playing 11: एमएस धोनी जाएंगे बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, पंजाब भी करेगी बदलाव?

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 07:00 AM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल-2025 अच्छा नहीं जा रहा है। इस टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। अब अपने अगले मैच में पांच बार की चैंपियन पंजाब किंग्स के खिलाफ उसके घर में भिड़ेगी। इस मैच में सभी की नजरें एमएस धोनी पर होंगी जिनकी संन्यास की अटकलें भी लगाई जा रही लेकिन हो सकता है कि धोनी इस मैच में खेले ही नहीं।

    Hero Image
    चेन्नई के घर में किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी चेन्नई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। उसे चार मैचों में से तीन में हार मिली है जिसमें से दो बार उसे अपन घर में ही हार मिली है। अब ये टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ उसके घर में भिड़ेगी और इस मैच में टीम मैनेजमेंट एक बहुत बड़ा फैसला कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई को पहले आरसीबी ने चेपॉक में मात दी और फिर दिल्ली ने भी चेन्नई को उसके घर में हरा दिया। जीत के रास्ते पर अगर चेन्नई ने वापसी नहीं की तो फिर उसके लिए काफी मुश्किल हो जाएगी और उसके प्लेऑफ में जाने पर संकट भी मंडरा सकता है।

    यह भी पढ़ें- घबराए नहीं... MS Dhoni अचानक IPL 2025 के बीच नहीं लेंगे संन्यास; खुद माही ने कर दिया साफ!

    धोनी जाएंगे बाहर!

    बीते दो मैचों में एमएस धोनी की बल्लेबाजी टीम के लिए चिंता का विषय रही है। वह अंत में आकर भी वो कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं जिसकी जरूरत है। दिल्ली के खिलाफ 12वें ओवर में वह उतरे थे और अगर अपने पुराने रंग में होते तो मैच जिता देते, लेकिन 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन ही बना सके। इसका टीम को नुकसान हुआ। अगले मैच में हो सकता है कि धोनी आराम करें और वंश बेदी, शेक राशिद, राहुल त्रिपाठी या आंद्रे सिद्धार्थ में से किसी को मौका दें।

    विकेटकीपिंग का जिम्मा डेवन कॉन्वे संभाल सकते हैं। इससे टीम को भी फायदा होगा और धोनी को भी आराम मिलेगा। कॉन्वे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर रचिन रवींद्र आ सकते हैं। विजय शंकर ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था। उनके बाद रवींद्र जडेजा हैं।

    जहां तक गेंदबाजी की बात है तो नूर अहमद, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का खेलना तय है। मुकेश चौधरी को पिछले मैच में मौका मिला था, लेकिन वह महंगे साबित हुए थे। उनकी जगह अंशुल कम्बोज को मौका मिल सकता है। बाकी खलील अहमद का खेलना भी तय है।

    पंजाब करेगी बदलाव?

    पंजाब को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स ने उसे उसके घर में मात दी थी। ये पंजाब का पहला घरेलू मैच था जिसमें उसे जीत की उम्मीद थी। वो इसिलए भी थी क्योंकि अपने पिछले दोनों मैचों में पंजाब को जीत मिली थी और उसकी नजरें हैट्रिक लगाने पर थीं जो हो नहीं सका।

    इस हार के बाद भी पंजाब किसी तरह का बदलाव करे इसकी उम्मीद नहीं लगती है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की ओपनिंग जोड़ी चेन्नई को परेशानी में डाल सकती है। कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस भी कमाल कर सकते हैं। पिछले मैच में नेहाल वढेरा ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 62 रन बनाए थे। उनका खेलना भी तय है।

    ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह पर फिनिशर का रोल निभाने की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और लॉकी फर्ग्यूसन का नाम भी प्लेइंग-11 में तय है। प्रियांश और चहल को टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवन कॉन्वे, विजय शंकर, वंश बेदी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद

    पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, सूर्यांस शेडगे।

    यह भी पढ़ें- 'मैं Dhoni भाई का दिमाग 2-3 पर्सेंट पढ़ सकता हूं...', Yuzvendra Chahal का बयान हुआ वायरल