IPL 2023 के बीच इंग्लिश कोच ने टीमों को दी Hardik Pandya से सावधान रहने की सलाह, कहा- 'उसने मुझे बहुत सिरदर्द'
Paul Collingwood On Hardik Pandya IPL 2023। आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच आज यानी 22 अप्रैल 2023 को 330 बजे से इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों इस वक्त अच्छी लय में नजर आ रही है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Paul Collingwood On Hardik Pandya IPL 2023। आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच आज यानी 22 अप्रैल 2023 को 3:30 बजे से इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों इस वक्त अच्छी लय में नजर आ रही है। अंक तालिका में लखनऊ टीम दूसरे पायदान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस चौथे स्थान पर मौजूद है।
इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कोच पॉल कॉलिंगवुड ने अपने एक बयान में कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए उन्हें सिरदर्द भी बताया है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं पूर्व कोच ने ऐसा क्यों कहा?
IPL 2023: Paul Collingwood ने कप्तान Hardik Pandya को बताया सिरदर्द
दरअसल, लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट पॉल कॉलिंगवुड ने एक बयान दिया। पूर्व कोच ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक रॉकस्टार है और सबसे ज्यादा मौज मस्ती वाले खिलाड़ी है।वह सामने से टीम का नेतृत्व करता है। जब हम भारत के खिलाफ खेले तो इंग्लैंड के कोच के रूप में उन्होंने मुझे सबसे बड़ा सिरदर्द दिया। वह ऐसा खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से खेल का रंग बदल सकता है और यही चीज उन्हें किसी भी विपक्षी टीम के लिए खतरा बनाती है।
Hardik Pandya का IPL 2023 में अब तक का परफॉर्मेंस
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 4 मैच खेले है। हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुल 5 रन बनाए। पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 रन और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 28 रन बनाए और 1 विकेट चटकाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।