SRH vs MI: 'कुछ भी हो सकता है,' क्या खत्म हो गई हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद? पैट कमिंस ने कही बड़ी बात
सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। उसने 8 में से छह मैच गंवा दिए हैं और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। मुंबई के खिलाफ मिली शिकस्त के कप्तान पैट कमिंस निराश दिखे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। 41वें मैच में हैदराबाद का सामना मुंबई से हुआ जिसमें उसे शिकस्त का सामना कर पड़ा। मौजूदा सीजन में हैदराबाद 8 मैच में से 6 मैच गंवा चुकी है। प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।
मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस भी निराश दिखे। उन्होंने आगे की तैयारी को लेकर कहा कि अब तक चीजें टीम के पक्ष में नहीं रही हैं, लेकिन बाकी के बचे हुए मैच में अटैक करने को देखेंगे। कमिंस ने मैच में शानदार प्रदर्शन वाले क्लासेन और अभिनव मनोहर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है इसमें कुछ भी हो सकता है।
क्लासेन और अभिनव की तारीफ की
पैट कमिंस ने कहा, क्लासेन और अभिनव ने हमारे लिए अच्छा किया ताकि हम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकें। हम कभी लय में नहीं आ पाए। कुछ शुरुआती विकेट गिरने के बाद, आपको पारी को संभालने का तरीका ढूंढना होता है, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।
'हम जल्दी सिमट गए'
कमिंस ने आगे कहा, मैच से पहले हमने पिच के बारे में बात की थी। एक अच्छा ओवर फेंकना, पारी को बनाना और फिर तेजी लाना। यह सब संभव है। आपको हर बार शून्य से शुरुआत करनी होती है, हर बार पिच को अच्छे से समझना जरूरी होता है। पहले मैच में हमने 280 से ज्यादा रन बनाए थे। अगले में हम जल्दी सिमट गए। यह बड़ा अंतर था। यही T20 है, इसमें कुछ भी हो सकता है।
'जब पूरा अटैग करना होगा'
हैदराबाद के कप्तान ने कहा, अब तक चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही हैं। हमारे कुछ अवे मैच आने वाले हैं। हर विकेट को जल्दी से परखना होगा। कुछ दिन ऐसे होंगे जब पूरा अटैक करना होगा, और कुछ दिन मेहनत करनी पड़ेगी।
7 विकेट से मिली शिकस्त
मैच की बात करें तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। क्लासेन ने 71 और अभिनव ने 43 रन की पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई ने 16 ओवर में मैच खत्म कर दिया। रोहित शर्मा ने 70 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार 19 गेंद पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।