Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs SRH: 'सबसे ज्‍यादा निराश इस कारण हुए', Pat Cummins ने लगातार तीसरी हार का ठीकरा इन पर फोड़ा

    सनराइजर्स हैदराबाद को गुरुवार को आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी शिकस्‍त सहनी पड़ी। एसआरएच को ईडन गार्डन्‍स पर केकेआर के हाथों 80 रन की पराजय मिली। यह आईपीएल इतिहास में रन के अंतर से ऑरेंज आर्मी की सबसे बड़ी हार भी रही। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस ने हार का कारण बताकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। जानें उन्‍होंने किसे हार का दोषी ठहराया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 03 Apr 2025 11:48 PM (IST)
    Hero Image
    पैट कमिंस ने हार के लिए फील्डिंग को जिम्‍मेदार ठहराया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सनराइजर्स हैदराबाद का मौजूदा आईपीएल में समय अच्‍छा नहीं चल रहा है। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद को गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों आईपीएल इतिहास में रन के अंतर से अपनी सबसे बड़ी शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रन पर ढेर हो गई। ऑरेंज आर्मी के कप्‍तान पैट कमिंस ने इस हार के लिए अपनी टीम की फील्डिंग को दोषी ठहराया है।

    पैट कमिंस का बयान

    पैट कमिंस ने मैच के बाद प्रसारणकर्ता से बातचीत करते हुए कहा, 'आज की रात अच्‍छी नहीं थी। पारी के ब्रेक के दौरान हमें लगा था कि लक्ष्‍य हासिल कर सकते हैं। पिच काफी अच्‍छी थी। हमने काफी रन दिए और बल्‍ले से इसे हासिल नहीं कर सके।'

    आपको यर्थाथवादी रहने की जरूरत है। लगातार तीन मैच हारे। यह हमारे लिए अच्‍छा नहीं है। दो सप्‍ताह से कम समय पहले हमने 280 रन स्‍कोरबोर्ड पर टांगे थे। हमारे बल्‍लेबाज किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। मगर आपको सोचना पड़ता है कि कुछ और विकल्‍प अपना सकते हैं क्‍या।

    यह भी पढ़ें: KKR vs SRH Match Report: केकेआर का घर में हुआ 'सन-राइज', हैदराबाद ने झेली आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार

    फील्डिंग से निराश कप्‍तान

    पैट कमिंस ने आगे कहा, 'हम सबसे ज्‍यादा निराश अपनी फील्डिंग से हैं। कुछ कैच टपकाए और कुछ मिसफील्‍ड रही। हम बहुत ढीले लगे। वैसे, हमारी गेंदबाजी खराब नहीं थी। केकेआर ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्‍लेबाजी की। हमने स्पिनर्स से केवल तीन ओवर कराए। लगा नहीं था कि पिच पर ज्‍यादा स्पिन मौजूद है। कटर्स के लिए गेंद पर ग्रिप नहीं हो रही थी, जिससे दिक्‍कत हुई।'

    आखिरी स्‍थान पर पहुंचा एसआरएच

    सनराइजर्स हैदराबाद की इस हार ने और गम बढ़ा दिए क्‍योंकि टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद को दो स्‍थान का नुकसान हुआ। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की यह चार मैचों में दूसरी जीत रही और बेहतर नेट रन रेट के कारण उसने पांच स्‍थानों की छलांग लगाई। केकेआर अब प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्‍स नंबर-1 पर काबिज है।

    यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: वो 30 गेंदें जहां कोलकाता ने पलट दी बाजी, 10 मैचों के बाद हुआ ये कारनामा, हैदराबाद के गेंदबाजों के निकले आंसू