Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे", Pahalgam Attack पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने PM शहबाज शरीफ को घेरा

    पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 बेकसूर लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। भारतीय क्रिकेटर्स ने इस हमले की काफी आलोचना की। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के प्‍लेयर मैदान पर काली पट्टी पहनकर उतरे। अब पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स ने भी भारत में हुए इस हमले पर दुख जताया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 24 Apr 2025 03:47 PM (IST)
    Hero Image
    दानिश कनेरिया ने की पीएम की अलोचना। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की हर कोई कड़ी निंदा कर रहा है। इस हमले में 26 बेकसूर लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इस हमले की काफी आलोचना की। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मुकाबले में बुधवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टक्‍कर हुई तो दोनों ही टीम के प्‍लेयर मैदान पर काली पट्टी पहनकर उतरे। अब पाकिस्‍तान क्रिकेटर ने भी इस हमले की अलोचना की है। इतना ही नहीं उन्‍होंने अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी घेरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर बड़ा आरोप लगाया है। दानिश कनेरिया ने अपनी राय जाहिर करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि अगर पहलगाम हमले से देश का कोई लेना-देना नहीं है तो उन्होंने इसकी निंदा क्यों नहीं की। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर ने यह भी सवाल उठाया कि सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर क्यों हैं। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर 'सच जानने' और आतंकवादियों को 'पनाह' देने का भी आरोप लगाया।

    शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की?

    दानिश ने एक्‍स पर लिखा, "अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में वाकई कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर ही अंदर आपको सच्चाई पता है। आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं। आपको शर्म आनी चाहिए।"

    हफीज ने जताया दुख

    दानिश के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'दिल बहुत दुखी है।' साथ ही #PahalgamTerroristAttack भी लिखा। इससे साफ है कि घटना से हफीज को गहरा दुख पहुंचा है।

    ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर को 'ISIS Kashmir' ने जान से मारने की दी धमकी, भारतीय हेड कोच ने पुलिस में की शिकायत