Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब IPL में रोहित शर्मा ने ली थी हैट्रिक, आज ही के दिन साल 2009 में मुंबई के खिलाफ किया था करनामा

    By TaniskEdited By:
    Updated: Thu, 06 May 2021 10:06 AM (IST)

    आज ही के दिन 12 साल पहले रोहित शर्मा ने आइपील में हैट्रिक ली थी। रोहित उस समय हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स (DC) के लिए खेलते थे। उन्होंने यह करनामा सेंचुरियन में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ किया था जिसके अब वे कप्तान हैं।

    Hero Image
    जब IPL में रोहित शर्मा ने रोहित शर्मा ने ली थी हैट्रिक।

    नई दिल्ली, एएनआइ। आज ही के दिन 12 साल पहले रोहित शर्मा ने आइपील में हैट्रिक ली थी। रोहित उस समय हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स (DC) के लिए खेलते थे। उन्होंने यह करनामा सेंचुरियन में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ किया था, जिसके अब वे कप्तान हैं। डेक्कन चार्जर्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में 6 विकेट पर 145 रन का स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने इस दौरान 38 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का बचाव करते हुए डेक्कन चार्जर्स की टीम एक समय मुश्किल स्थिति में थी। 16 वें ओवर में मुंबई ने चार विकेट पर 103 रन बनाए लिए थे । इसके बाद रोहित ने मैच का रुख की पलट दिया। उन्होंने 16 वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर अभिषेक नायर (1) और हरभजन सिंह (0) को आउट किया। फिर पारी की 18 वें ओवर में रोहित ने जेपी डुमिनी (52) को आउट करके हैट्रिक पूरा किया और मैच में डेक्कन चार्जर्स की जीत सुनिश्चित की। डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई को आठ विकेट पर 126 रन पर रोककर 19 रन से मैच जीत लिया। 

    रोहित ने अपने दो ओवरों में छह रन देकर 4 विकेट लिए। बता दें कि डेक्कन चार्जर्स की टीम इस सत्र की विजेता रही थी। रोहित आइपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। वह मुंबई को पांच बार आइपीएल खिताब जिता चुके हैं। साल 2019 और 2020 में मुंबई को विजेता बनने के बाद अब उनकी नजर 

    लगातार तिसरी खिताब पर थी, लेकिन कोरोना के कारण आइपीएल के इस सत्र को स्थगित करना पड़ना। देश में कोरोना की दूसरी लहर उफान पर है। इस दौरान बंद दरवाजों के पीछे आइपीएल का आयोजन हो रहा था। लेकिन बायो बबल में भी कोरोना ने सेंध लगा दी और कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद आइपीएल को स्थगित करना पड़ा। इससे पहले कोरोना के कारण आइपीएल का पिछला सत्र यूएई में खेला गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner