Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noor Ahmad Full Debut: ईद के मौके पर इस अफगानी खिलाड़ी को मिला खास तोहफा, राशिद खान ने सौंपी डेब्यू कैप

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 03:56 PM (IST)

    Noor Ahmad Full Debut IPL 2023 Gujarat Titans Rashid khan आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले ...और पढ़ें

    Hero Image
    Noor Ahmad Full Debut IPL 2023 Gujarat Titans Rashid khan

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Noor Ahmad Full Debut IPL 2023 Gujarat Titans Rashid khan  आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में कप्तान हार्दिक ने अफगानी गेंदबाज नूर अहमद ने डेब्यू करने का मौका दिया। बता दें कि ईद के मौके पर नूर अहमद को डेब्यू एक तोहफे के रूप में मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूर गुजरात टाइटंस टीम में पिछले साल भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में एक साल बाद नूर को दुनिया की सबसे पसंदीदा लीग में डेब्यू करने का मौका है। राशिद खान ने मैच से पहले उन्हें डेब्यू कैप सौंपी।

    LSG vs GT: Noor Ahmad ने गुजरात टाइटंस के लिए किया डेब्यू

    दरअसल, गुजरात टाइटंस के पिछले मैच में नूर अहमद को बतौर इमेक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया था। लेकिन लखनऊ के खिलाफ आज मुकाबले में नूर अहमद को अल्जारी जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि 16 अप्रैल को गुजरात और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में नूर अहमद ने इमेक्ट के तौर पर 2.2 ओवर गेंदबाजी करके 29 रन देकर एक विकेट चटकाया था। उन्होंने संजू सैमसन को पवेलियन की राह दिखाई।

    बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले उनके रोल मॉडल राशिद खान ने नूर को डेब्यू कैप पहनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही बता दें कि नूर ने टी20 क्रिकेट में अपने पहले ही मैच में गेंद से कहर बरपाते हुए 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। वहीं, घरेलू क्रिकेट में नूर कुल 51 टी20 मैच खेलते हुए 47 विकेट ले चुके हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 4 मैचों में 21 विकेट और लिस्ट-ए में 9 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।