Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Rana और Hrithik Shokeen के बीच हुई तीखी नोकझोंक, आउट होने के बाद क्यों आग बबूला हुए KKR के कप्तान?

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 09:53 PM (IST)

    मुंबई के खिलाफ केकेआर के कप्तान नितीश राणा 10 रन ही बना सके। गौरतलब है कि ऋतिक शौकीन की गेंद पर नितीश राणा कैच आउट हो गए। आउट होने के बाद नितीश राणा और ऋतिक शौकीन के बीच बहसबाजी हो गई।

    Hero Image
    केकेआर और मुंबई मैच के बीच ऋतिक शौकीन और नितीश राणा के बीच नोंक-झोक हुई। (फोटो सोर्स: एपी)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहली बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 185 रन बनाए। वहीं, एमआइ ने 17.4 ओवर में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने शकतीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हांलांकि, वैंकी के अलावा केकेआर के सभी बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप साबित हुए। कप्तान नितीश राणा भी 10 रन ही बना सके। गौरतलब है कि ऋतिक शौकीन की गेंद पर नितीश राणा कैच आउट हो गए। आउट होने के बाद नितीश राणा और ऋतिक शौकीन के बीच बहसबाजी हो गई।

    राणा-शौकीन के बीच तीखी बहस

    शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा। केकेआर के कप्तान इससे भड़क गए और उन्होंने भी वापस लौटते हुए गेंदबाज से कुछ कहा। राणा और शौकीन दोनों घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं लेकिन ड्रेसिंग रूम में भी इन दोनों के बीच कोई बात नहीं होती। इन दोनों के बीच पहले भी तीखी बहस हो चुकी है।

    वेंकटेश ने शतक बेकार

    कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने शानदार शतक लगाया, लेकिन उनकी यह पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई। 15 साल बाद केकेआर के किसी बल्लेबाज ने आइपीएल में शतक लगाया है। इससे पहले 2008 में आइपीएल के पहले ही मैच में केकेआर की ओर से ब्रेंडन मैकुलम ने आरसीबी के विरुद्ध नाबाद 158 रन बनाए थे।

    सूर्या के बल्ले से निकले रन

    पिछली छह पारियों में से चार बार गोल्डन डक का शिकार बने सूर्यकुमार यादव का बल्ला वानखेड़े में बोला। आस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में वह तीन मैचों में शून्य पर आउट हुए थे। उसके बाद आइपीएल में भी उनका बल्ला चुप था। वह पिछले तीन मैचों में सिर्फ 16 रन ही बना पाए थे।

    दिल्ली के विरुद्ध वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। केकेआर के विरुद्ध मैच में कप्तानी कर रहे सूर्य ने 43 रन बनाकर फार्म में लौटने के संकेत दिए। आने वाले मैचों में मुंबई के लिए यह अच्छी खबर है।