Nitish Rana और Hrithik Shokeen के बीच हुई तीखी नोकझोंक, आउट होने के बाद क्यों आग बबूला हुए KKR के कप्तान?
मुंबई के खिलाफ केकेआर के कप्तान नितीश राणा 10 रन ही बना सके। गौरतलब है कि ऋतिक शौकीन की गेंद पर नितीश राणा कैच आउट हो गए। आउट होने के बाद नितीश राणा और ऋतिक शौकीन के बीच बहसबाजी हो गई।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहली बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 185 रन बनाए। वहीं, एमआइ ने 17.4 ओवर में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने शकतीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली।
हांलांकि, वैंकी के अलावा केकेआर के सभी बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप साबित हुए। कप्तान नितीश राणा भी 10 रन ही बना सके। गौरतलब है कि ऋतिक शौकीन की गेंद पर नितीश राणा कैच आउट हो गए। आउट होने के बाद नितीश राणा और ऋतिक शौकीन के बीच बहसबाजी हो गई।
राणा-शौकीन के बीच तीखी बहस
शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा। केकेआर के कप्तान इससे भड़क गए और उन्होंने भी वापस लौटते हुए गेंदबाज से कुछ कहा। राणा और शौकीन दोनों घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं लेकिन ड्रेसिंग रूम में भी इन दोनों के बीच कोई बात नहीं होती। इन दोनों के बीच पहले भी तीखी बहस हो चुकी है।
These mumbai indians players are very annoying, glad that nitish rana showed that over excited kid shokeen his levels.pic.twitter.com/sF5kUBmvCl
— ROMEO👑 (@iromeostark) April 16, 2023
A few words exchange between Hrithik Shokeen AND Nitish Rana#MIvsKKR #NitishRana #Shokeen #NitishVSHrithik pic.twitter.com/dk1EezSUTM
— Aniket Shukla (@AniketShuklaa) April 16, 2023
वेंकटेश ने शतक बेकार
कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने शानदार शतक लगाया, लेकिन उनकी यह पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई। 15 साल बाद केकेआर के किसी बल्लेबाज ने आइपीएल में शतक लगाया है। इससे पहले 2008 में आइपीएल के पहले ही मैच में केकेआर की ओर से ब्रेंडन मैकुलम ने आरसीबी के विरुद्ध नाबाद 158 रन बनाए थे।
सूर्या के बल्ले से निकले रन
पिछली छह पारियों में से चार बार गोल्डन डक का शिकार बने सूर्यकुमार यादव का बल्ला वानखेड़े में बोला। आस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में वह तीन मैचों में शून्य पर आउट हुए थे। उसके बाद आइपीएल में भी उनका बल्ला चुप था। वह पिछले तीन मैचों में सिर्फ 16 रन ही बना पाए थे।
दिल्ली के विरुद्ध वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। केकेआर के विरुद्ध मैच में कप्तानी कर रहे सूर्य ने 43 रन बनाकर फार्म में लौटने के संकेत दिए। आने वाले मैचों में मुंबई के लिए यह अच्छी खबर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।