Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: Virat Kohli के रिकॉर्ड्स तोड़ने का है सपना, SRH ने दी Nitish Kumar Reddy के पंखों को नई उड़ान

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 18 May 2023 07:59 PM (IST)

    Nitish Kumar Reddy Debut IPL 2023 For Sunrisers Hyderabad। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 65वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा हैं।

    Hero Image
    Nitish Kumar Reddy Debut IPL 2023 For Sunrisers Hyderabad।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Nitish Kumar Reddy Debut IPL 2023 For Sunrisers Hyderabad। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 65वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ये मुकाबला काफी अहम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं। इस मैच में हैदराबाद टीम ने युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को डेब्यू करने का मौका दिया है।

    SRH vs RCB: Nitish Kumar Reddy को SRH ने दिया डेब्यू करने का मौका

    दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेले जा रहे मैच में युवा ऑलरउंडर नितीश कुमार रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिला है। बता दें कि मिनी ऑक्शन 2023 में हैदराबाद ने आंध्र प्रदेश के नितीश कुमार रेड्डी को अपने खेमे में शामिल किया था। उन्हें 20 लाख रुपये में टीम ने अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद 19 साल के इस ऑलराउंडर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।

    IPL में Ravi Shastri ने खिलाड़ियों के भिड़ने को ठहराया एकदम सही, बेबाक बयान देकर बताया ये पॉजिटिव प्वाइंट

    वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान नितीश कुमार रेड्डी ने बताया था कि जुलाई 2018 में बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कारों में जब वह 15 साल के थे, तब वह विराट कोहली के करीब आए थे। उस समय उन्हें अंडर -16 कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए थे।

    आंध्र प्रदेश के इस ऑलराउंडर ने बताया था कि बॉडीगार्ड ने विराट से उन्हें मिलने नहीं दिया था। हालांकि, एक स्टोर में वह काफी हैरान हुए थे, जब विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सबसे कमाऊ लड़के को स्पॉट किया था। उन्होंने आगे बताया था "वह मेरे पास आई और बोली, 'ठीक है, मैं तुम्हें एक फोटो देने जा रही हूं। मैं काफी खुश हो गया था''

    इसके अलावा बता दें कि नितीश कुमार रेड्डी ने इंटरव्यू में साथ ही कहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड्स तोड़ना उनका सपना रहा है। ऐसे में आरसीबी टीम के खिलाफ हैदराबाद टीम ने उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया है। मैच से पहले उन्हें डेब्यू कैप मिली, जिसका काफी चर्चा की जा रही है।

    पिता ने नितीश कुमार रेड्डी के लिए छोड़ी नौकरी

    इसके साथ ही नितीश कुमार रेड्डी ने अपने पिता को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता मुत्याला रेड्डी ने उनके लिए कई सालों पहले हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने ये नौकरी इसलिए छोड़ी, ताकि नितीश खेल पर ध्यान दे सकें। इस बारे में बातचीत करते हुए नितीश ने कहा था,

    ''मैं 12 या 13 साल का था जब मेरे पिताजी ने अपनी नौकरी छोड़ दी। उन्हें उदयपुर के लिए ट्रांसफर कर दिया था। उन्होंने वहां क्रिकेट के खेल को नोटिस किया। लेकिन उन्हें केवल इस बात का डर था कि राजनीति से मेरे खेल में असर पड़ सकता है। इस वजह से उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया और अपना समय मेरे खेल पर ध्यान देने का फैसला किया। इस मामले में हमारे कई रिश्तेदारों ने उनके फैसलों पर सवाल उठाए। लेकिन वह पहले इंसान रहे, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया''

    SRH vs RCB प्लेइंग 11

    सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, ग्लेन फ़िलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नीतीश रेड्डी

    इंपैक्ट प्लेयर - मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन , विव्रांत शर्मा, सनवीर सिंह, अकील हुसैन

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फॉफ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, शहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, वेन पार्नेंल, मोहम्मद सिराज

    इंपैक्ट प्लेयर- दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, केदार जाधव

    comedy show banner
    comedy show banner