Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs LSG: 6,6,6,6,6...चिन्नास्वामी में आया Nicholas Pooran का तूफान, होम ग्राउंड पर ही बजाई आरसीबी के गेंदबाजों की बैंड

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 10:09 PM (IST)

    आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन लगाए हैं। टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 81 रन की शानदार पारी खेली जबकि निकोलस पूरन ने सिर्फ 21 गेंदों पर 40 रन की तेज तर्रार पारी खेली।

    Hero Image
    RCB vs LSG: निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम ग्राउंड पर निकोलस पूरन ने तूफानी बैटिंग से फैन्स का जमकर मनोरंजन किया है। पूरन ने आखिरी के दो ओवरों में जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। 190 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए लखनऊ के बल्लेबाज ने सिर्फ 21 गेंदों पर नाबाद 40 रन ठोके, जिसके दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम स्कोर बोर्ड पर 181 रन लगाने में सफल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिन्नास्वामी में आया पूरन का तूफान

    मार्कस स्टोइनिस के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे निकोलस पूरन ने शुरुआत धीमे अंदाज में की। हालांकि, पारी के 19वें ओ्वर में पूरन ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए। रीस टॉपले के ओवर में पूरन ने एक के बाद लगातार तीन छक्के जमाए।

    टॉपले के ओवर से पूरन कुल मिलाकर 20 रन बटोरने में सफल रहे। इसके बाद पारी के आखिरी ओवर में पूरन ने मोहम्मद सिराज का भी बॉलिंग फिगर बिगाड़ा और उनके खिलाफ भी दो लगातार गगनचुंबी छक्के जमाए। पूरन ने 21 गेंदों पर नाबाद 40 रन ठोके। अपनी इस पारी के दौरान पूरन ने एक चौके और दो छक्के जमाए।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये चार टीमें, Brett Lee ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

    डिकॉक ने भी मचाया धमाल

    केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करने उतरे क्विंटन डिकॉक शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। डिकॉक ने पारी के पहले ही ओवर में रीस टॉपले की गेंद पर दो दनदनाते हुए चौके जमाए। पारी के तीसरे ओवर में डिकॉक ने मोहम्मद सिराज को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ दो लगातार गगनचुंबी छक्के जड़े।

    लखनऊ के सलामी बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए 36 गेंदों पर आईपीएल 2024 का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। डिकॉक ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन की तूफानी पारी खेली। अपने इस पारी के दौरान डिकॉक ने 8 चौके और पांच छकके जमाए।