GT vs SRH Pitch Report: अहमदाबाद में गुजरात का होगा धमाका या हैदराबाद करेगी वापसी, जानें पिच और मौसम का हाल?
GT vs SRH Pitch Report Narendra Mod Cricket Stadium IPL 2023। आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज यानी 15 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क।Narendra Modi Cricket Stadium Pitch Report Today Match GT vs SRH IPL 2023। आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच आज यानी 15 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस इस मैच में लैवेंडर जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। इस जर्सी का खास मकसद कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
बता दें कि गुजरात टाइटंस इस मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ का टिकट अपने नाम कर लेगी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। ऐसे में इस मैच से पहले जानते है अहमदाबाद में खेले जाने वाले गुजरात बनाम हैदराबाद के मैच की पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है?
GT vs SRH Pitch Report IPL 2023: कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?
दरअसल, पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने से महज 1 कदम दूर है। गुजरात ने इस सीजन अब तक कुल 12 मैचों में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है और 4 मैचों में हार का सामना किया है। गुजरात टाइटंस इस वक्त अंक तालिका में 16 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 11 मैच खेलते हुए सिर्फ 4 मैच अपने नाम किए है।
अगर बात करें गुजरात बनाम हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच (Narendra Modi Stadium Pitch Report) की तो बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा देखा गया है और तेज गेंदबाजों को खास मदद मिलने की उम्मीद है। अब तक सीजन में इस मैदान पर 6 मैच खेले जा चुके है, जिसमें 12 पारियों में 6 पारियां ऐसी रही, जिन्होंने 200 का आकंडा पार किया है। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है।
GT vs SRH Ahmedabad Weather Today: कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम
अगर बात करें अहमदाबाद के मौसम की तो आज अहमदाबाद में काफी गर्मी रहने वाली है। मैच के दौरान बारिश के कोई आसार नहीं है। वहीं मैच के समय हवा 18 किमी/घंटा की गति से चल सकती है। वहीं, तापमान 33 से 41 डिग्री सेल्सियम रहने तक की उम्मीद की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।