Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs RR: वानखेड़े में MI के टॉप ऑर्डर का हुआ बहुत बुरा हाल ,हार्दिक की सेना के नाम जुड़ गया ये अनचाहा रिकॉर्ड

    IPL 2024 के 14वें मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए। रोहित नमन और डेवाल्ड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। तिलक 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक के बल्ले से 34 रन निकले। इसके जवाब में 126 रन का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने रियान पराग के नाबाद 54 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 02 Apr 2024 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    IPL के इतिहास में छठी बार देखने को मिला ये अनोखा कारनामा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस का टॉप-ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने मुंबई बैटर्स की बैंड बजाई और पहले ओवर से ही उन्हें खूब परेशान किया। टॉस हारने के बाद मुंबई ने रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गंवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेंट बोल्ड ने पहले ओवर से ही कहर बरपाते हुए रोहित और नमन धीर को लगातार दो गेंद पर आउट किया। इसके बाद तीसरे ओवर में उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। 14 रन के स्कोर पर मुंबई ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इस मैच में टॉप-4 में से तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। ऐसा आईपीएल इतिहास में छठी बार देखने को मिला।

    IPL के इतिहास में छठी बार देखने को मिला ये अनोखा कारनामा

    दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई के बैटर्स फ्लॉप रहे। मुंबई इंडियंस टीम के टॉप-4 में से तीन बैटर्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रोहित को पहले ओवर में स्लिप पर कैच आउट कराया। रोहित गोल्डन डक का शिकार बने। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने नमन धीर को अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कराया।

    बोल्ट ने ट्रिस्टान स्टब्स को शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट कराया। 20 रन के स्कोर पर मुंबई ने अपना चौथा विकेट गंवाया। आईपीएल इतिहास में पहले 4 विकेट गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस का ये दूसरा सबसे कम स्कोर है।

    एमआई बनाम आरआर के लिए पहली पारी का सबसे कम टोटल

    94/8- जयपुर, 2011

    125/9- वानखेड़े, 2024*

    133/5- वानखेड़े, 2011

    145/7- जयपुर, 2008

    MI vs RR: मुंबई इंडियंस की होम ग्राउंड में बुरी तरह पिटाई

    पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए। रोहित, नमन और डेवाल्ड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। तिलक वर्मा 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक के बल्ले से 34 रन निकले। इसके जवाब में 126 रन का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने रियान पराग के नाबाद 54 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की।