Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: Mumbai Indians में एक और बड़ा बदलाव, चोटिल प्रमुख खिलाड़ी की जगह लेंगे Riley Meredith

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 08:15 PM (IST)

    Riley Meredith replace Jhye Richardson मुंबई इंडियंस ने चोटिल झाय रिचर्डसन की जगह राइली मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मेरेडिथ ने 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए 8 मैच खेले और 8 विकेट चटकाए थे।

    Hero Image
    Riley Meredith replace Jhye Richardson: राइली मेरेडिथ

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को घोषणा की है कि चोटिल झाय रिचर्डसन की जगह राइली मेरेडिथ को टीम में शामिल किया गया है। मुंबई इंडियंस ने राइली मेरेडिथ को 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। राइली मेरेडिथ आईपीएल में पहले पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। हाल ही में मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह की जगह संदीप वॉरियर को शामिल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाय रिचर्डसन को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज को सर्जरी से गुजरना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने विज्ञप्ति जारी करके बताया था, 'झाय रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं और आईपीएल के 16वें एडिशन से बाहर हो गए हैं। वो 1.5 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे।' ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ 1.5 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस से जुड़े। मेरेडिथ ने पिछले साल मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व किया और 8 मैचों में 8 विकेट चटकाए थे।

    राइली मेरेडिथ मुंबई इंडियंस के चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ अगले मुकाबले से पहले फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ जाएंगे। 26 साल के मेरेडिथ ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अब तक एक वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में तो मेरेडिथ को कोई विकेट नहीं मिला। मगर टी20 इंटरनेशनल करियर में उन्‍होंने 8 विकेट झटके हैं। वहीं राइली मेरेडिथ ने आईपीएल में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 12 विकेट लिए।

    मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला शनिवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला आईपीएल का एल क्‍लासिको मुकाबला कहलाता है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस ने मौजूदा आईपीएल में अब तक 1 मैच खेला और उसमें शिकस्‍त झेली। मुंबई को आरसीबी के हाथों 8 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अब तक दो मैच खेले, जिसमें एक जीत और एक हार मिली।

    एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 5 विकेट की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सीएसके ने दमदार वापसी की और अपने अगले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 12 रन से मात दी।