Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG Vs CSK: 'मुझे क्यों अवॉर्ड दे रहे..', MS Dhoni ने बताया प्लेयर ऑफ द मैच बनने का कौन हैं असली हकदार

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 08:46 AM (IST)

    सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। धोनी ने सीएसके की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि मैच जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। इससे पूरी टीम का मनोबल ऊपर आएगा। इस दौरान माही ने ये भी बताया कि कौन प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का असली हकदार हैं।

    Hero Image
    MS Dhoni ने बताया कौन हैं प्लेयर ऑफ द मैच का असल हकदार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MS Dhoni Statement: लगातार 5 मैचों में मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आखिरकार जीत का पंच लगाया। आईपीएल 2025 के 30वें मैच में सीएसके ने लखनऊ को 5 विकेट से धूल चटाई। लखनऊ के घर में खेलते हुए सीएसके की टीम ने शानदार जीत हासिल की। इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि उनके लिए सही साबित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ जैसी तगड़ी बल्लेबाजी लाइन अप को 166 रनों पर सीएसके के गेंदबाजों ने रोक दिया। लखनऊ की तरफ से ऋषभ पंत ने 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में सीएसके की टीम से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने (43) बनाए। एमएस धोनी ने भी बल्ले से 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए और टीम को 3 गेंद पहले जीत दिलाई। लखनऊ पर मिली जीत के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने क्या कहा आइए जानते हैं?

    MS Dhoni बने Player of the Match Award जीतने वाले IPL के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

    सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni Statement) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। धोनी ने सीएसके की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

    "मैच जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। इससे पूरी टीम का मनोबल ऊपर आएगा। ये एक टफ मुकाबला था, लेकिन खुशी हूं कि चीजें हमारे पक्ष में गई। हमने पावरप्ले में अच्छा किया। बल्लेबाजी यूनिट में हमें जिस तरह से शुरूआत की जरूरत थी वो नहीं मिल पा रही थी, लेकिन आज हमें उसमें भी कामयाबी मिली।"

    धोनी ने आगे कहा कि गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने अच्छा काम किया, लेकिन बैटिंग यूनिट को अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ देना बाकी है। शेख रशीद पर धोनी ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी पहले से काफी बेहतर हुई और अभ्यास सत्र में हमने उसे देखा है और आज उन्हें मौका दिया गया।

    यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने हार के बाद LSG की गलती का किया बड़ा खुलासा, बोले- ये चूक पड़ गई भारी

    MS Dhoni ने बताया कौन हैं प्लेयर ऑफ द मैच का असल हकदार

    बता दें कि शिवम दुबे के साथ मिलकर एमएस धोनी ने सीएसके को 167 रन का लक्ष्य हासिल करने में अहम योगदान दिया। 11 गेंदों का सामना करते हुए माही ने नाबाद 26 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 236 का रहा। धोनी और दुबे ने मिलकर सीएसके को 3 गेंद बाकी रहते हुए जीत दिलाई।

    यह सीएसके की मौजूदा सीजन की दूसरी जीत रही। मैच के बाद एमएस धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। धोनी ये अवॉर्ड हासिल करने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज प्लेयर बने।

    लेकिन जब धोनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आए तो उनका रिएक्शन देखने लायक रहा। धोनी ने कहा कि मैं आज इस अवॉर्ड विजेता में अपना नाम देकर सोच रहा कि ये लोग मुझे क्यों अवॉर्ड दे रहे हैं। नूर ने शानदार गेंदबाजी की है।

    यानी कि धोनी का कहना है कि इस अवॉर्ड के हकदार नूर अहमद (Noor Ahmad) हैं, जिन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। बता दें कि नूर को लखनऊ के खिलाफ कोई सफलता तो नहीं मिली, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। 4 ओवर में उन्होंने केवल 13 रन ही लुटाए। वहीं, जडेजा-पथिराना को 2-2 विकेट मिला। खलील और अंशुल के खाते में 1-1 विकेट आए।