Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'MS Dhoni को IPL 2023 के बाद संन्‍यास लेना चाहिए था, वह इज्‍जत गंवा रहे हैं', माही के साथी खिलाड़ी ने दिया बेबाक बयान

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि एमएस धोनी को आईपीएल 2023 के बाद संन्‍यास ले लेना चाहिए था। पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया कि सीएसके के महान खिलाड़ी धोनी धीरे-धीरे फैंस में अपना सम्‍मान गंवा रहे हैं। एमएस धोनी मौजूदा सीजन में 9वें नंबर पर जब बल्‍लेबाजी करने आए तो उनकी जमकर आलोचना हुई थी। दिल्‍ली के खिलाफ भी धोनी कमाल नहीं कर सके।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 06 Apr 2025 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    एमएस धोनी ने दिल्‍ली के खिलाफ 30 रन बनाए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का मानना है कि एमएस धोनी को आईपीएल 2023 के बाद संन्‍यास ले लेना चाहिए था। तिवारी ने कहा कि एमएस धोनी धीरे-धीरे सीएसके फैंस के बीच अपनी इज्‍जत गंवा रहे हैं। एमएस धोनी मौजूदा सीजन में बल्‍ले से अपनी चमक बिखेरने में असफल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में अब तक चार मैचों में 76 रन बनाए, लेकिन फैंस और पंडित उनके बल्‍लेबाजी क्रम को लेकर सवाल कर रहे हैं। धोनी शनिवार को दिल्‍ली के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए और 26 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। सीएसके को शनिवार को लगातार तीसरी शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

    मनोज तिवारी ने क्‍या कहा

    मनोज तिवारी ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि फैंस अब सीएसके लीजेंड का सम्‍मान नहीं कर रहे हैं, जिससे साफ होता है कि माही का जादू काम नहीं कर रहा है।

    मेरे ख्‍याल से आईपीएल 2023 के बाद धोनी को संन्‍यास ले लेना चाहिए था, तब उन्‍होंने आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी। मेरा मानना है कि क्रिकेट के दम पर उन्‍होंने जो नाम, पैसा और इज्‍जत कमाई है, वो पिछले दो सीजन में खेलने के कारण फिसल रही है। क्रिकेट फैंस उन्‍हें इस तरह खेलते हुए नहीं देख पाएंगे और उनका वो स्‍पार्क कम हो रहा है।

    माही भाई ने सालों में फैंस के बीच जो विश्‍वास कमाया विशेषकर सीएसके फैंस के दिलों में , वो अब कम हो रहा है। पिछले मैच के बाद क्रिकेट फैंस ने सड़कों पर आकर धोनी भाई के खिलाफ जो कहा, वो इसका संकेत है कि उनका जादू अब काम नहीं कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: CSK vs DC: क्‍या एमएस धोनी ने खेल लिया अपना आखिरी मैच? चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कोच ने बता दी पूरी सच्‍चाई

    प्रयोग बंद करना होगा

    मनोज तिवारी ने स्‍टीफन फ्लेमिंग के बयान पर सवाल किया, जिसमें कहा गया था कि धोनी 10 ओवर से ज्‍यादा बल्‍लेबाजी नहीं कर सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि फैसला टीम के सर्वश्रेष्‍ठ हित में नहीं लिए जाते। तिवारी ने कहा कि किसी को आगे बढ़कर प्रबंधन को कहना पड़ेगा कि प्रयोग बंद करो।

    सीएसके अब भी कोशिश कर रहा है। स्‍टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी 10 ओवर से ज्‍यादा नहीं दौड़ सकते हैं। मगर मुझे जो समझ नहीं आया कि अगर आप 20 ओवर फील्डिंग कर सकते हो, विकेटकीपिंग कर सकते हो, जहां आपको स्‍क्‍वाट लगाना पड़ते हैं, डाइव लगानी पड़ती है और आप रन आउट करते हो तब आपके घुटने में तकलीफ नहीं होती। मगर जब टीम को आपसे जीत की जरुरत हो आपको बल्‍लेबाजी के लिए भेजा हो और उम्‍मीदों का बोझ हो तब आप 10 ओवर कहने की बात करते हैं? सभी चीजें उसके आस-पास की होती है।

    सख्‍त फैसला लेने की जरुरत

    मनोज तिवारी ने कहा, 'मेरे विचार में टीम हित में फैसला नहीं लेना चाहिए। मेरा मानना है कि कड़ा फैसला लेने की जरूरत है। किसी को विस्‍तार से समझाना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ठीक है, बस जाने दो।' सीएसके अपना अगला मुकाबला मंगलवार को मुल्‍लांपुर में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खेलेगी।

    यह भी पढ़ें: MS Dhoni Retirement: 'ये आखिरी मैच है' एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने कर दिया क्लियर,अब IPL में नहीं दिखेंगे माही!