'MS Dhoni के आराम करने का समय आ गया', जिसे माही ने बनाया 'हीरो', उसने ऐसी बात कहकर मचा दिया गदर
चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने सलाह दी है कि एमएस धोनी को आईपीएल 2025 के बाद संन्यास ले लेना चाहिए। धोनी के भविष्य पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि वह फिटनेस समस्या से भी जूझ रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और 2007 टी20 वर्ल्ड कप के हीरो जोगिंदर शर्मा का मानना है कि एमएस धोनी के आराम करने का समय आ गया है। माही को ही जोगिंदर शर्मा को हीरो बनाने का श्रेय दिया जाता है।
2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एमएस धोनी ने आखिरी ओवर की बागडोर जोगिंदर शर्मा के हाथों में सौंपी थी, जिन्होंने मिस्बाह उल हक को आउट करके भारत को चैंपियन बनाया था।
बहरहाल, चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वो प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर काबिज है। रुतुराज गायकवाड़ बीच सीजन चोटिल होकर बाहर हुए और 43 साल के धोनी ने टीम की कमान संभाली। हालांकि, माही कप्तानी का अपना करिश्मा नहीं दोहरा पाए और टीम का प्रदर्शन खराब की खराब रहा।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर जाएंगे लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी? टेरिटोरियल आर्मी को लेकर रक्षा मंत्रालय का नोटिफिकेशन जारी
जोगिंदर शर्मा ने क्या कहा
जोगिंदर शर्मा ने कहा कि 43 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को अपने चमकीले 18 साल के आईपीएल करियर पर विराम लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'माही की फिटनेस को देखते हुए उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करना चाहिए ताकि अपना फॉर्म साबित कर सके। मगर मेरा मानना है कि उनके आराम का समय हो गया है।'
एमएस धोनी पर सवाल
बता दें कि एमएस धोनी के भविष्य पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। माही में पहले जैसा दम नहीं दिख रहा। वो दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हो रहे हैं, लेकिन टीम के लिए बेहद कम मैच जिताऊ पारियां खेली। उन्होंने मौजूदा आईपीएल में 12 मैचों में 180 रन बनाए और 5 कैच व 5 स्टंपिंग की।
धोनी की संन्यास पर राय
याद दिला दें कि एमएस धोनी ने हाल ही में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद अपने संन्यास से संबंधित बड़ी अपडेट दी थी। उन्होंने कहा था, 'आईपीएल खत्म होने के बाद मुझे 6-8 महीने कड़ी मेहनत करनी होगी। फिर पता चलेगा कि मेरा शरीर कितना दबाव ले पाता है। अभी कुछ तय नहीं है, लेकिन फैंस का प्यार और चाहत शानदार रही है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।