Move to Jagran APP

MS Dhoni के रिटायरमेंट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, CSK ने बताया क्या है माही का फ्यूचर प्लान

एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है लेकिन आईपीएल के 17वें सीजन में धोनी ने सीएसके की कैप्टेंसी छोड़ने का फैसला किया। धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ को सीएसके टीम का कप्तान बनाया गया। गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके ने अंक तालिका पर पांचवे स्थान पर सफर खत्म किया। सीएसके को अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी से हार मिली।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Fri, 24 May 2024 10:38 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 10:38 AM (IST)
MS Dhoni खेलेंगे IPL 2025? CSK ने दिया बड़ा अपेडट

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो चुका है। सीएसके को अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में मिली जीत के साथ ही आरसीबी की टीम ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था।

वहीं, मैच में मिली हार के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई। ऐसा माना जा रहा था कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है, लेकिन इस बीच सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी के फ्यूचर प्लान को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

MS Dhoni खेलेंगे IPL 2025? CSK ने दिया बड़ा अपेडट

दरअसल, आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले एमएस धोनी ने सीएसके की कैप्टेंसी छोड़ी। उनकी जगह फिर रुतुराज गायकवाड़ को सीएसके का कप्तान बनाया गया। रुतुराज की कप्तानी में सीएसके टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके। अपने आखिरी लीग मैच में सीएसके को आरसीबी के हाथों हार मिली और सीएसके का टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया।

इस बीच धोनी के आखिरी आईपीएल मैच को लेकर काफी ज्यादा चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया पर फैंस काफी इमोशनल नजर आए। हालांकि, माही ने इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ट्वीट नहीं किया, लेकिन सीएसके ने अपने यूट्यूब चैनल पर सीईओ काशी विश्वनाथन का एक इंटरव्यू शेयर किया है, जिसमें वह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच बॉलर, जो भारत की तरफ से है नंबर-1, उसे स्क्वाड में नहीं मिली जगह

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि मुझे इस सवाल का जवाब नहीं पता। इस सवाल का जवाब एमएस धोनी ही दे सकते है। मैं हमेशा धोनी द्वारा लिए गए फैसले की सम्मान करता हूं और हमने सब कुछ उन पर छोड़ रखा है। वैसे हमें काफी ज्यादी उम्मीद है कि वो अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। ये फैंस की इच्छा है और मेरी भी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.