Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 Final MS Dhoni: झुका हुआ सिर और चेहरे पर हताशा, फाइनल में नहीं खुला MS Dhoni का खाता

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Tue, 30 May 2023 04:50 AM (IST)

    CSK vs GT IPL 2023 Final MS Dhoni चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गोल्‍डन डक पर आउट हुए। एमएस धोनी को गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपना शिकार बनाया। सीएसके ने फाइनल मुकाबला 5 विकेट से जीता।

    Hero Image
    CSK vs GT Final MS Dhoni Wicket: एमएस धोनी

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गोल्‍डन डक पर आउट हुए। सीएसके को बारिश के कारण 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला था।

    एमएस धोनी ने खुद को प्रमोट किया और अंबाती रायुडू के आउट होने के बाद क्रीज पर आए। धोनी जब क्रीज पर आए, तब सीएसके का स्‍कोर 149/4 था। येलो ब्रिगेड को जीत के लिए 14 गेंदों में 22 रन की दरकार थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों की गूंज के बीच एमएस धोनी क्रीज पर आए, लेकिन उन्‍होंने फैंस को निराश कर दिया। मोहित शर्मा द्वारा पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर धोनी ने कवर्स में डेविड मिलर को आसान कैच थमाया और डगआउट लौटे। धोनी के चेहरे पर हताशा स्‍पष्‍ट नजर आ रही थी क्‍योंकि सीएसके फैंस को उम्‍मीद थी कि वर्ल्‍ड का बेस्‍ट फिनिशर एक बार फिर अपने दम पर टीम को जीत दिलाएगा।

    एमएस धोनी भले ही पहली गेंद पर आउट होकर डगआउट लौटे, लेकिन उनके आउट होने की निराशा सीएसके टीम पर नजर नहीं आई। मोहित शर्मा के शानदार आखिरी ओवर में जडेजा ने एक छक्‍का और एक चौका जमाकर चेन्‍नई को चैंपियन बना दिया।

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से शिकस्‍त दी। इसी के साथ सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी की।

    संन्‍यास पर दी अपडेट

    एमएस धोनी ने फाइनल मैच के बाद अपने संन्‍यास पर बड़ी अपडेट देकर फैंस को खुश कर दिया। माही ने कहा, " यह सही समय है कि मैं संन्‍यास लूं, लेकिन कोई ऐसा नहीं होने देना चाहता है। मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा था, लेकिन मैंने कोशिश की। इस लीग में जब मैंने अपना मैच यहां पर (अहदाबाद) खेला तो यह मेरा पहला मैच था, चेन्‍नई में भी मेरा आखिरी मैच था।"

    उन्‍होंने साथ ही कहा, "मैं खुद को बदलना नहीं चाहता हूं जैसा हूं वैसा ही दिखाता हूं। हमने आज के मैच की शुरुआत अच्‍छी नहीं की, लेकिन हमारे बल्‍लेबाजी क्रम ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है।"