MS Dhoni बन गए John Cena, आइकॉनिक पोज में DRS लेने के फैसले को नकारा; देखें वीडियो
MS Dhoni दरअसल धोनी ने जॉन सीना का यह पोज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छठवें ओवर में किया। छठे ओवर में महेश तीक्षणा गेंदबाजी कर रहे थे। तीक्षणा ने LBW क ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के 45वें मैच में धोनी का एक खास अंदाज क्रिकेट के फैंस को देखने को मिला। धोनी ने WWE के स्टार जॉन सीना का आइकॉनिक सिग्नेचर पोज का इस्तेमाल डीआरस के फैसले के दौरान किया। धोनी के इस अंदाज ने क्रिकेट के फैंस का दिल जीत लिया।
दरअसल, धोनी ने जॉन सीना का यह पोज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छठवें ओवर में किया। छठे ओवर में महेश तीक्षणा गेंदबाजी कर रहे थे। तीक्षणा की एक गेंद लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मनन वोरा के पैड पर जा लगी। तीक्षणा ने LBW की अपील की, जिसे अंपायर अनिल चौधरी ने नकार दिया। इसके बाद तीक्षणा ने धोनी की तरफ रुख किया।
— Billu Pinki (@BilluPinkiSabu) May 3, 2023
धोनी ने किया जॉन सीना का आइकॉनिक पोज
तीक्षणा, धोनी को डीआरएस लेने के लिए कन्वेंस कर रहे थे। इसी दौरान विकेट के पीछे से धोनी ने जॉन सीना का आइकॉनिक सिग्नेचर पोज किया। दरअसल, धोनी ने गेंदबाज को बताया कि वह बल्लेबाज की वजह से देख नहीं पाए। इसलिए वह डीआरएस लेने के लिए समहत नहीं है। हालांकि, धोनी का यह फैसला सही भी था। क्योंकि गेंद का इंम्पैक सही नहीं था, अगर डीआरएस लेते तो वह खराब चला जाता।
विराट कोहली और वेंकटेश अय्यर भी हैं दीवाने
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब कोई क्रिकेटर ने WWE के प्रति अपनी रूचि जाहिर की हो। इससे पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने WWE के प्रति अपनी दीवानगी को जाहिर कर चुके हैं। वहीं, केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर भी WWE के दीवाने हैं। अक्सर वह सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।