Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs KKR: चेपॉक में 3 गेंद खेलकर भी छा गए MS Dhoni, IPL में बनाया बड़ा कीर्तिमान; जडेजा को भी छोड़ दिया पीछे

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 02:56 PM (IST)

    एमएस धोनी केकेआर के खिलाफ मैच में उस वक्त बैटिंग करने उतरे जब सीएसके को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी। चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में धोनी को बैटिंग करता देख फैंस की खुशी का लेवल ही अलग था। धोनी ने मैच में 3 गेंद खेलकर केवल 1 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने आईपीएल में एक अद्भुत रिकॉर्ड भी बना दिया।

    Hero Image
    MS Dhoni ने 3 गेंद खेलकर बनाया IPL में ये अद्भुत रिकॉर्ड, जडेजा को भी छोड़ा पीछे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेपॉक में केकेआर के खिलाफ सिर्फ 3 गेंदें खेली और वह 3 गेंद में केवल 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। धोनी जैसे ही मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे तो उन्हें देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चेपॉक का पूरा स्टेडियम माही-माही से गूंज उठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी को देखने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए देश के कोने-कोने से लोग मैच देखने स्टेडियम पहुंच रहे हैं, क्योंकि हो सकता है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल है। वे मौजूदा सीजन में कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं और रुतुराज गायकवाड को सीएसके का कप्तान बनाया गया है। 8 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ सीएसके के पूर्व कप्तान ने 3 गेंद खेलकर एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान उन्होंने सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पछाड़ दिया।

    MS Dhoni ने 3 गेंद खेलकर बनाया IPL में ये अद्भुत रिकॉर्ड, जडेजा को भी छोड़ा पीछे

    दरअसल, केकेआर के खिलाफ खेले गए आईपएल 2024 के 22वें मैच में धोनी (MS Dhoni) जब बैटिंग करने मैदान पर उतरे तो उस वक्त सीएसके को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी। क्रीज पर धोनी ने आते ही तीन गेंद खेलकर एक रन बनाया। आखिर में कप्तान ऋतुराज ने चौका लगाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। धोनी ने 3 गेंद खेलकर इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। 

    यह भी पढ़ें: Video: महेंद्र 'बाहुबली' धोनी की बैटिंग के समय दर्शकों की आवाज से गूंजा स्‍टेडियम, आंद्रे रसेल ने अपने कान ही बंद कर लिए

    इस दौरान उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है। धोनी आईपीएल में सफलता से रन चेज करते हुए 28 बार नाबाद लौटे। जडेजा कुल 27 बार सफल रन चेज करते हुए नाबाद लौटे।

    MS Dhoni ने IPL में सीएसके के लिए जीते सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

    धोनी ने इस दौरान रविंद्र जडेजा के एक दूसरे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं। सीएसके ​के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, लेकिन केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद जडेजा को ये अवॉर्ड दिया गया और इसके साथ ही अब उनके भी 15 प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड हो गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: MS Dhoni और Ravindra Jadeja ने मिलकर चेन्‍नई के दर्शकों को बनाया 'मामू', वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी