'MS Dhoni तलवार लेकर आए हैं', अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच हुई मसालेदार बातचीत; क्यों हो रही चर्चा?
महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कोई बातचीत हो और उस पर चर्चा नहीं हो ऐसा होना मुश्किल है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हाल ही में धोनी ने अपना पुराना रूप दिखाया और केवल 12 गेंदों में 27 रन की तूफानी पारी खेली। जब धोनी क्रीज पर आ रहे थे तब हिंदी कमेंट्री कर रहे अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मजेदार बातचीत हुई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की मैदान में एंट्री देखने लायक रहती है। जब माही बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ रहे होते हैं तो पूरे स्टेडियम में उनके नाम की गूंज सुनाई देती है। कुछ ऐसा ही दृश्य चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में देखने को मिला।
एमएस धोनी नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे थे, तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अपनी आवाज से माहौल बना दिया। 220 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही सीएसके के लिए धोनी ने पुराना अवतार दिखाया और 12 गेंदों में 27 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और तीन छक्के जमाए।
हालांकि, सीएसके की टीम 18 रन से मैच गंवा बैठी, जो आईपीएल 2025 में उसकी लगातार चौथी हार रही। बहरहाल, इससे अलग एमएस धोनी जब क्रीज पर आ रहे थे, तब हिंदी कमेंट्री कर रहे अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मसालेदार बातचीत हुई, जिसके बारे में जोर-शोर से चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें: PBKS Vs CSK: MS Dhoni ने रच दिया इतिहास, IPL के 18 साल में पहली बार बना ये धांसू रिकॉर्ड
सिद्धू ने क्या कहा
जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आते हैं, तो जरूरी रन रेट कुछ भी हो, वो लगता है कि हासिल हो जाएगा। मगर अब ऐसा लगता है कि पंजाब किंग्स के पास जीतने का सुनहरा मौका है, जिसे वो भुनाना चाहेंगे। एमएस धोनी दौड़ते हुए सीढ़ियों से आ रहे हैं तो उनकी दौड़ से इरादा साफ नजर आ रहा है।
Dhoni Cricket khelne aye hain Guru ? Yudh ladne nahin ? …. #IPL pic.twitter.com/MUmn6ivgyN
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 9, 2025
एक कदम आगे निकले रायुडू
नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कमेंट्री कर रहे अंबाती रायुडू ने कहा, 'ऐसा लगता है कि एमएस धोनी अपने हाथ में बल्ला नहीं बल्कि तलवार लेकर आए हैं। आज रात तलवार लहराई जाएगी और वो धोनी की तलवार होगी, जो लहराएगी।' तब सिद्धू ने पलटवार किया, 'गुरु, आप कह रहे हैं कि धोनी क्रिकेट खेलने नहीं, लेकिन युद्ध लड़ने आए हैं।'
तब रायुडू ने कहा, 'आप उनकी चाल देख सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने शांति से एंट्री की थी, लेकिन आज, वॉर्म-अप के समय उन्होंने अपने घुटने पर पहनी काली चीज को हटा दिया। आज हम निडर धोनी को देखेंगे।'
रायुडू की कमेंट्री चर्चा बनी रही
वैसे, अंबाती रायुडू की हिंदी कमेंट्री लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है। हाल ही में उनकी संजय बांगर से तीखी बहस हुई थी। फिर उनकी नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नोंक-झोंक हुई। यह घटना भी पंजाब बनाम चेन्नई मैच के दौरान की है।
Siddhu owned both rayadu and dhoni 😭😭😭 pic.twitter.com/JLsf8iOOrZ
— Tezas (@Tezas_14) April 8, 2025
रायुडू ने सिद्धू पर बार-बार टीम बदलने को लेकर प्रतिक्रिया दी और पूर्व क्रिकेटर को गिरगिट तक कहा। मगर उन्हें तब सिद्धू से तगड़ा जवाब मिला। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सिद्धू ने रायुडू को टीम बदलने के आरोप का जवाब देते हुए कहा, 'इस संसार में गिरगिट की तरह कोई है तो वो तुम्हारे अराध्यदेव हैं।'
यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK: 12 गेंदों पर 3 छक्के, पंजाब के खिलाफ गरजा MS Dhoni का बल्ला; पर चेन्नई को नहीं मिली जीत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।