Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: MS Dhoni के दमदार छक्‍के से गूंज उठा चेपॉक स्‍टेडियम, Virat Kohli-ABD के क्‍लब में की धाकड़ एंट्री

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 09:44 PM (IST)

    MS Dhoni completes 5000 runs in IPL चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ छोटी सी पारी खेलकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। एमएस धोनी ने लखनऊ के खिलाफ केवल 3 गेंदों में दो छक्‍के की मदद से 12 रन बनाए।

    Hero Image
    MS Dhoni completes 5000 runs in IPL: एमएस धोनी

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के छठे मैच में एक गजब की उपलब्धि अपने नाम कर ली है। एमएस धोनी ने केवल 3 गेंदों में दो छक्‍के की मदद से 12 रन बनाए और अपने आईपीएल करियर में 5000 रन पूरे किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएस धोनी आईपीएल में 5000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले सातवें बल्‍लेबाज बन गए हैं। वो विराट कोहली जैसे दिग्‍गज बल्‍लेबाजों के क्‍लब में शामिल हुए। धोनी आखिरी ओवर में बल्‍लेबाजी करने आए। आते ही उन्‍होंने डीप थर्ड मैन की दिशा में छक्‍का जमा दिया। लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड की अगली गेंद पर धोनी ने शक्तिशाली पुल शॉट जमाकर छक्‍का जड़ा और 5000 रन का आंकड़ा पार किया। यह शॉट दर्शनीय था।

    कोहली नंबर-1

    बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 224 मैचों में 5 शतक और 45 अर्धशतक की मदद से 6706 रन बनाए हैं। शिखर धवन इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 207 मैचों में दो शतक और 47 अर्धशतकों की मदद से 6284 रन बनाए हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान डेविड वॉर्नर इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं।

    वॉर्नर ने 163 मैचों में चार शतक और 56 अर्धशतक की मदद से 5937 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा 228 मैचों में एक शतक और 40 अर्धशतक की मदद से 5880 रन बनाकर इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। सीएसके के पूर्व बल्‍लेबाज सुरेश रैना 205 मैचों में एक शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5528 रन बनाकर पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं।

    धोनी ऐसे इकलौते बल्‍लेबाज

    आरसीबी के पूर्व बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले छठे बल्‍लेबाज हैं। एबीडी ने 184 मैचों में तीन शतक और 40 अर्धशतक की मदद से 5162 रन बनाए हैं। थाला धोनी ने 236 मैचों में 24 अर्धशतक की मदद से 5004 रन बनाए। इस लिस्‍ट में धोनी एकमात्र ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने 5000 रन का आंकड़ा बिना एक भी शतक जमाए पार किया है।

    बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने जीत के लिए 218 रन का लक्ष्‍य रखा है। सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए।