Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs CSK: एमएस धोनी ने अपने 250वें मैच में 500 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए रन, CSK के लिए कर डाला बड़ा कारनामा

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 10:18 PM (IST)

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने आईपीएल में अपने 250वें मैच को खास बना दिया। वानखेड़े स्‍टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को आईपीएल 2024 के 29वें मैच में एमएस धोनी ने 500 के स्‍ट्राइक रेट नाबाद 20 रन बनाए और एक विशेष उपलब्धि हासिल की। एमएस धोनी आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के दूसरे बल्‍लेबाज बने।

    Hero Image
    एमएस धोनी ने आईपीएल में 5000 रन पूरे किए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को एक बार फिर दुनिया को याद दिलाया कि उन्‍हें बेस्‍ट फिनिशर क्‍यों कहा जाता है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व कप्‍तान रविवार को आईपीएल 2024 के 29वें मैच में आखिरी ओवर में बल्‍लेबाजी करने आए और केवल 4 गेंदों में नाबाद 20 रन जड़ दिए। इसमें तीन छक्‍के शामिल रहे। उनका स्‍ट्राइक रेट 500 का रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएस धोनी आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर स्‍ट्राइक लेने आए। उन्‍होंने आते ही हार्दिक पांड्या की गेंद पर लांग ऑफ की दिशा में छक्‍का जमा दिया। इसी के साथ धोनी ने एक विशेष उपलब्धि हासिल की। एमएस धोनी ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए और वो ये कमाल करने वाले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के दूसरे बल्‍लेबाज बने। धोनी को 5000 रन पूरे करने के लिए 4 रन की दरकार थी।

    सुरेश रैना हैं अव्‍वल

    बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की तरफ से सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 'मिस्‍टर आईपीएल' या 'चिन्‍नी थाला' के नाम से मशहूर सुरेश रैना के नाम दर्ज है। सुरेश रैना ने सीएसके के लिए 5529 रन बनाए हैं। एमएस धोनी के 5016 रन हुए और वो सीएसके के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

    यह भी पढ़ें: ओह माही वे! MS Dhoni के छक्कों से दहला वानखेड़े का मैदान, 4 गेंदों में हुआ फैन्स का पैसा वसूल; हार्दिक ने पकड़ा माथा

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व ओपनर फाफ डू प्‍लेसी 2932 रन के साथ इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। 'मिस्‍टर क्रिकेट' के नाम से मशहूर पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई बैटर माइक हसी 2213 रन के साथ चौथे स्‍थान पर जमे हुए हैं। मुरली विजय 2205 रन के साथ टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं।

    सीएसके के लिए सबसे ज्‍यादा रन

    • 5529 - सुरेश रैना
    • 5016 - एमएस धोनी
    • 2932 - फाफ डू प्‍लेसी
    • 2213 - माइक हसी
    • 2205 - मुरली विजय

    माही की घातक बैटिंग

    एमएस धोनी की बात करें तो उन्‍होंने आते ही वानखेड़े स्‍टेडियम पर माहौल जमा दिया। धोनी ने पहली गेंद पर लांग ऑफ के ऊपर से छक्‍का जड़ा। अगली गेंद पर उन्‍होंने मिडविकेट और लांग ऑन के बीच में छक्‍का जमाया। फिर तीसरी गेंद पर माही ने स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में छक्‍का जड़ा। अगली गेंद पर उन्‍होंने दो रन लेकर उन्‍होंने सीएसके की पारी का अंत किया। सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। एमएस धोनी ने 4 गेंदों में 500 के स्‍ट्राइक रेट से नाबाद 20 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: वानखेड़े में उतरते ही MS Dhoni के नाम दर्ज हुआ स्पेशल रिकॉर्ड, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी