Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: MS Dhoni और Sanju Samson एक समय पर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते हुए दिखे, वायरल हुआ वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 11:04 AM (IST)

    IPL 2023 CSK vs RR Dhoni and Sanju Samsan Spotted Practising Together राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी एक समय पर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते हुए नजर आए। दोनों ने कई आकर्षक शॉट्स खेले। यह वीडियो वायरल हो चुका है।

    Hero Image
    Dhoni and Sanju Practising Together CSK vs RR Match: संजू सैमसन और एमएस धोनी

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी और राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन के एक फ्रेम में बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सैमसन और धोनी के एक समय पर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करने वाला वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर शेयर किया, जो कि वायरल हो चुका है। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'क्‍या आप इसको लगातार देखने से रोकेंगे? निश्चित ही नहीं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांचक भिड़ंत

    बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच बुधवार को चेपॉक स्‍टेडियम पर आईपीएल 2023 का 17वां मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आज अपना चौथा मैच खेलेंगी। संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने मौजूदा आईपीएल में अब तक 3 मैच खेले, जिसमें दो जीत के साथ वो अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर हैं।

    एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम ने भी तीन मैच में दो जीत दर्ज की, लेकिन वो अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर है। एमएस धोनी की कोशिश सीएसके के होमग्राउंड पर राजस्‍थान को मात देकर तालिका में अपना स्‍थान सुधार करने पर होगी।

    धोनी के लिए विशेष मैच

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मुकाबला बेहद स्‍पेशल होने वाला है। एमएस धोनी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए कप्‍तान के रूप में 200वां मैच खेलेंगे। सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कह चुके हैं कि वो अपने कप्‍तान को जीत का तोहफा देना पसंद करेंगे।

    बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 26 मैच खेले गए, जिसमें से सीएसके ने 15 जबकि राजस्‍थान ने 11 मैच जीते। पिछले पांच मैचों के नतीजों पर ध्‍यान दें तो यहां रॉयल्‍स का पलड़ा भारी है। उसने पांच में से 4 मैच जीते। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला आईपीएल 2022 में ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेला गया था। तब रॉयल्‍स ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया था।